menu-icon
India Daily

रूस के न्यूक्लियर पावर प्लांट के पास फटा यूक्रेन का ड्रोन, ट्रांसफार्मर को पहुंचा नुकसान

परमाणु संयंत्र की प्रेस सेवा ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर एक बयान में कहा कि यूक्रेन के सशस्त्र बलों के एक लड़ाकू मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी) को कुर्स्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पास वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा मार गिराया गया. टक्कर के बाद, ड्रोन में विस्फोट हो गया, जिससे एक सहायक ट्रांसफार्मर को नुकसान पहुंचा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Russia downs Ukrainian drone
Courtesy: Social Media

Russia downs Ukrainian drone: रूसी एयर फोर्स ने रविवार को कुर्स्क क्षेत्र में एक परमाणु संयंत्र के पास एक यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया. इंटरफैक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ड्रोन को कुर्स्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पास मार गिराया गया, लेकिन फिर भी इससे सहायक ट्रांसफार्मर को नुकसान पहुंचा.

परमाणु संयंत्र की प्रेस सेवा ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर एक बयान में कहा कि यूक्रेन के सशस्त्र बलों के एक लड़ाकू मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी) को कुर्स्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पास वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा मार गिराया गया. टक्कर के बाद, ड्रोन में विस्फोट हो गया, जिससे एक सहायक ट्रांसफार्मर को नुकसान पहुंचा."

इससे पहले, रूस के संघीय फ्री-टू-एयर टेलीविजन नेटवर्क आरईएन टीवी ने रविवार को संयंत्र की प्रेस सेवा का हवाला देते हुए बताया कि कुर्स्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आग लग गई है. आरईएन टीवी ने अपने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर बताया कि आग संयंत्र के परमाणु खंड के बाहर एक ट्रांसफ़ॉर्मर इकाई में लगी. प्रेस सेवा ने कहा कि लोगों या संयंत्र को कोई सुरक्षा ख़तरा नहीं है.

हाल के दिनों में दोनों ओर से हमले तेज हो गए हैं, जबकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके यूक्रेनी समकक्ष वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की दोनों ने तीन साल से अधिक समय पहले शुरू हुए युद्ध को समाप्त करने के प्रयास में पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की थी.

यूक्रेन पर रूसी हमले में 1 की मौत

कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, जबकि मास्को यूक्रेन के ड्रोन हमलों से निपट रहा है, उसके अपने केएबी हवाई बम और ड्रोन ने द्निप्रोपेट्रोव्स्क ओब्लास्ट के सिनेलनिकोव जिले पर हमला किया, जहां हमलों के परिणामस्वरूप सात घर और एक बस क्षतिग्रस्त हो गए. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा नौ अन्य घायल हो गए. इस हमले में एक गैस पाइपलाइन तथा एक बिजली लाइन भी प्रभावित हुई. रूस ने 21 अगस्त को पश्चिमी यूक्रेन के शहरों को निशाना बनाकर मिसाइलों और ड्रोनों की बौछार की, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 26 घायल हो गए.