menu-icon
India Daily

Deepika Padukone की बेटी दुआ का फैन ने चोरी छिपे बनाया वीडियो, फिर क्या हुआ जो करना पड़ा डिलीट!

Deepika-Ranveer Daughter Face Reveal: सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें उनकी मासूम झलक पहली बार सामने आई है. फैंस ने दुआ को रणवीर सिंह की हूबहू कार्बन कॉपी बताया, जबकि कई लोगों ने कपल की प्राइवेसी तोड़ने पर नाराजगी जताई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Deepika-Ranveer Daughter Face Reveal
Courtesy: Social Media

Deepika-Ranveer Daughter Face Reveal: बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में शुमार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पिछले साल 8 सितंबर 2025 को बेटी दुआ के माता-पिता बने थे. तब से लेकर अब तक दोनों ने अपनी लाडली के चेहरे को मीडिया और सोशल मीडिया से दूर रखा है और ‘नो फोटो पॉलिसी’ अपनाई हुई है. हालांकि, हाल ही में इस पॉलिसी के बावजूद दुआ का चेहरा गलती से सामने आ गया, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इवेंट के दौरान दीपिका पादुकोण अपनी बेटी दुआ को गोद में लिए दिखाई दीं. दुआ इस दौरान नीले रंग के को-ऑर्ड सेट में नजर आईं. वीडियो में देखा गया कि दीपिका कैमरे के पीछे मौजूद व्यक्ति से थोड़ी नाराज नजर आईं, जबकि उनकी बेटी मासूमियत से इधर-उधर देख रही थी. बताया जाता है कि दीपिका ने तुरंत रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए कहा, क्योंकि वह नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी का चेहरा सबके सामने आएं.

वायरल वीडियो पर फैंस का रिएक्शन

वीडियो सामने आते ही यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कुछ फैंस ने दुआ की क्यूटनेस की जमकर तारीफ की और उन्हें रणवीर सिंह की हूबहू ‘कार्बन कॉपी’ बताया. वहीं दूसरी तरफ, कई लोगों ने अपलोडर पर निशाना साधते हुए कहा कि यह एक्ट्रेस और उनकी बेटी की प्राइवेसी का उल्लंघन है. बढ़ते विरोध के चलते वीडियो को आखिरकार हटा लिया गया है. 

Deepika-Ranveer Daughter Face Reveal
Deepika-Ranveer Daughter Face Reveal Social Media

दीपिका और रणवीर ने शुरुआत से ही पपराजी से अपनी बेटी की तस्वीरें न लेने की अपील की थी. दोनों ने बेटी को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी, जहां उन्होंने मीडिया से गुजारिश की थी कि वे उसकी प्राइवेसी का सम्मान करें. इस दौरान मशहूर फोटोग्राफर योगेन शाह ने बताया कि, 'जब दीपिका अपनी बेटी दुआ को लेकर आईं, वह सो रही थी. उसके चेहरे के हावभाव दोनों माता-पिता से मिलते-जुलते हैं. जब वह आंखें खोलती है, तो उसकी खूबसूरती और मासूमियत साफ झलकती है.'

प्राइवेसी vs पब्लिक की जिज्ञासा

यह पहली बार नहीं है जब किसी स्टारकिड की तस्वीर बिना इजाजत के वायरल हुई हो. बीते कुछ सालों में कई सेलेब्रिटीज ने नो-फोटो पॉलिसी अपनाई है. हालांकि, स्टारकिड्स को लेकर फैन्स की उत्सुकता इतनी अधिक रहती है कि उनकी झलक देखते ही तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो जाती हैं. दीपिका और रणवीर का मानना है कि बेटी की प्राइवेसी बनाए रखना उनके लिए जरूरी है.