menu-icon
India Daily

Jharkhand BJP Working President: विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा दांव, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू को बनाया झारखंड का कार्यकारी अध्यक्ष

Jharkhand BJP Working President: बीजेपी ने झारखंड में बड़ा बदलाव करते हुए राज्यसभा सांसद आदित्य साहू को झारखंड इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. वह फिलहाल प्रदेश महामंत्री के रूप में संगठन का कार्य कर रहे थे. वह रवींद्र कुमार राय की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Rajya Sabha MP Aditya Sahu
Courtesy: @AdityaPdSahu X account

Jharkhand BJP Working President: भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी ने झारखंड में बड़ा सांगठनिक बदलाव किया है. पार्टी ने राज्यसभा सांसद आदित्य साहू को झारखंड इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. बीजेपी मुख्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सहमति से आदित्य साहू को यह जिम्मेदारी दी गई है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.

इससे पहले झारखंड बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष पद रवींद्र कुमार राय के पास था. उन्हें पिछले साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव से पहले यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी. अब उनकी जगह आदित्य साहू को यह पद दिया गया है. आदित्य साहू फिलहाल पार्टी में प्रदेश महामंत्री के रूप में सक्रिय थे और संगठन की कई अहम जिम्मेदारियां संभाल रहे थे.

पार्टी ने सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी 

आदित्य साहू रांची जिले के ओरमांझी निवासी हैं. उन्हें पार्टी ने झारखंड चुनाव में कोल्हान मंडल का प्रभारी भी बनाया था. लंबे समय से संगठन से जुड़े साहू की छवि एक जमीनी नेता की मानी जाती है. वह कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद रखने और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए जाने जाते हैं. यही कारण है कि पार्टी ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने पत्र जारी करते हुए कहा कि आदित्य साहू का अनुभव और कार्यशैली संगठन को मजबूती देंगे. पार्टी को भरोसा है कि उनके नेतृत्व में झारखंड में संगठनात्मक ढांचा और अधिक मजबूत होगा.

आगामी चुनाव से पहले रणनीति का हिस्सा

इस बदलाव को आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव और पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. संगठन के जानकारों का कहना है कि बीजेपी झारखंड में बूथ स्तर पर मजबूती लाने और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की दिशा में काम कर रही है. आदित्य साहू को कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने संगठनात्मक तालमेल को और मजबूत करने का संदेश दिया है.