Jharkhand Bank Jobs 2025: झारखंड के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक ने मार्च 2026 तक 400 खाली पदों पर भर्ती की घोषणा की है. बैंक की चेयरमैन विभा सिंह ने बताया कि यह प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और युवाओं को सरकारी बैंकिंग सेक्टर में रोजगार का सुनहरा अवसर मिलेगा. खास बात यह है कि लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे 300 से अधिक कर्मियों और पदाधिकारियों को भी जल्द प्रमोशन मिलेगा, जिससे कर्मचारियों का मनोबल और बैंक की कार्यक्षमता दोनों मजबूत होंगे.
यही नहीं, फिलहाल संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों को भी स्थायी करने की प्रक्रिया पर बोर्ड ने सहमति दे दी है. इससे न केवल बैंकिंग सेवाओं में स्थिरता आएगी, बल्कि बैंक का संचालन और अधिक पारदर्शी और तेज़ होगा. झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के इस कदम से युवाओं के लिए रोजगार और करियर दोनों की संभावनाएं बढ़ेंगी.
झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक ने साफ किया है कि मार्च 2026 तक करीब 400 खाली पदों पर बहाली की जाएगी. यह भर्ती प्रक्रिया बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर साबित होगी.
चेयरमैन विभा सिंह के मुताबिक, बैंक में कार्यरत करीब 300 कर्मियों और पदाधिकारियों को प्रमोशन दिया जाएगा. इससे कर्मचारियों को बेहतर अवसर मिलेंगे और बैंक के कामकाज में भी और तेजी आएगी.
बैंक में वर्षों से संविदा पर काम कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटरों को स्थायी किया जाएगा. बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद यह फैसला लागू होगा. इससे कर्मचारियों को स्थिर भविष्य और बैंक को लंबे समय तक कुशल स्टाफ मिलेगा.
बैंक की चेयरमैन ने बताया कि वर्ष 2022-23 में बैंक 90 करोड़ रुपये के घाटे में था और सकल एनपीए 52% था. लेकिन अब स्थिति सुधर चुकी है. फिलहाल एनपीए घटकर 9% रह गया है और बैंक ने पहली बार 28 करोड़ रुपये आयकर के रूप में जमा किया है. वर्तमान में बैंक के पास 16 लाख खाताधारी हैं और साढ़े चार हजार करोड़ का कारोबार हो रहा है.