menu-icon
India Daily

Jharkhand Weather: दुमका में भारी बारिश बनी आफत! अचानक फिसलकर उफनते नाले में बह गई महिला, हुई मौत

Jharkhand Weather: झारखंड के दुमका जिले में भारी बारिश दर्ज की गई. तेज बारिश होने के कारण 50 वर्षीय महिला उफनते नाले में बह गई. IMD ने कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Jharkhand Heavy Rain
Courtesy: Pinterest

Jharkhand Heavy Rain: झारखंड के दुमका जिले में भारी बारिश के कारण एक 50 वर्षीय महिला उफनते नाले में बह गई. गुरुवार को अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी दी. IMD ने गढ़वा, पलामू और चतरा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और लातेहार, हजारीबाग, बोकारो, कोडरमा, गिरिडीह और धनबाद के लिए 4 अक्टूबर तक येलो अलर्ट जारी किया है.

बुधवार को कोडरमा, चतरा, हजारीबाग, दुमका और रांची जैसे कई जिलों में भारी बारिश हुई. दशहरा यानी आज के दिन  राज्य के कई अन्यइलाकों में भी बारिश जारी रही. दुमका की घटना तब हुई जब पीड़िता, जिसकी पहचान सावित्री देवी के रूप में हुई है, बुधवार रात दुमका शहर के गिलानपाड़ा इलाके में अपने घर से बाहर निकली थी.

नाले में फिसलकर बह गई

टाउन पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी जगरनाथ धान ने बताया कि घुटनों तक पानी में चलते हुए, वह अपने घर से लगभग 50 मीटर दूर एक नाले में फिसल गई और बह गई. उन्होंने बताया कि जलभराव के कारण वह शायद नाले और अपने घर के बीच की दूरी का अंदाजा नहीं लगा पाई होगी. उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

IMD ने दी चेतावनी

आईएमडी ने कहा कि राज्य में अगले कुछ दिनों तक और बारिश होने की संभावना है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा, '2 अक्टूबर को कई जगहों पर हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. कल राज्य में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 4 अक्टूबर को कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है.' 

गरज के साथ छींटे की संभावना

इसके अलावा, 6 अक्टूबर तक राज्य भर में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ छिटपुट गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. IMD द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 3 अक्टूबर तक लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, रांची, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, रामगढ़ और धनबाद के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. IMD ने कहा कि अगले तीन दिनों में तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद है.