हरियाणा की मशहूर महिला पहलवान और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने अपने जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत करते हुए मां बनने का सुख प्राप्त किया है. उन्होंने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में मंगलवार सुबह एक बेटे को जन्म दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विनेश को सोमवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था और मंगलवार सुबह करीब 9 बजे उनकी डिलीवरी ऑपरेशन के जरिए सफलतापूर्वक की गई. यह जानकारी उनके ससुर राजपाल राठी ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि विनेश की बॉडी काफी टाइट थी और डॉक्टरों को गर्भ में बच्चे की ग्रोथ को लेकर चिंता थी, इसलिए डॉक्टरी सलाह पर सिजेरियन डिलीवरी करवाई गई.
खुशखबरी की पुष्टि करते हुए परिवार ने बताया कि मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं. पूरे फोगाट परिवार में इस समय खुशी का माहौल है. सोशल मीडिया पर भी विनेश को फैंस, साथी खिलाड़ियों और राजनेताओं की ओर से बधाइयों का तांता लग गया है.
विनेश फोगाट ने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी 6 मार्च 2025 को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए दी थी. उन्होंने अपने पति और साथी पहलवान सोमबीर राठी के साथ एक प्यारी सी तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, "एक नए अध्याय के साथ हमारी प्रेम कहानी जारी है..." साथ में उन्होंने नन्हे बच्चे के पैर की छाप और दिल का इमोजी भी पोस्ट किया था.
विनेश फोगाट भारत की शीर्ष महिला पहलवानों में से एक हैं. वे कई अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुकी हैं, जिनमें एशियाई खेलों और कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक शामिल हैं. उन्होंने महिला खिलाड़ियों को आवाज़ देने और यौन उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई में भी अहम भूमिका निभाई है.
राजनीति में कदम रखने के बाद विनेश ने 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की थी. उनकी यह पारिवारिक खुशी उनके समर्थकों के लिए भी एक यादगार पल बन गई है.