NHAI Officer Assault: हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर एक गंभीर आरोप सामने आया है. उन पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के वरिष्ठ अधिकारी के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज हुआ है. यह विवाद 30 जून को शिमला जिले के भट्टाकुफर क्षेत्र में एक निरीक्षण के दौरान हुआ, जहां हाल ही में एक पांच मंजिला इमारत ढह गई थी.
NHAI के मैनेजर (टेक्निकल) अचल जिंदल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने साइट विजिट के दौरान उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इस घटना के बाद एनएचएआई अधिकारियों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. NHAI चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने इस घटना को लेकर राज्य के मुख्य सचिव प्रभोध सक्सेना को पत्र भी लिखा है.
NHAI Chairman Santosh Kumar Yadav writes a letter to Prabodh Saxena, Chief Secretary, Himachal Pradesh Government.
— ANI (@ANI) July 1, 2025
The letter reads "...However, a recent incident involving the manhandling of Officers of NHAI, PIU Shimla by HP Panchayati Raj Minister Anirudh Singh on 30th June… pic.twitter.com/lWIwKTjyXJ
पत्र में संतोष कुमार यादव ने लिखा, 'हाल ही में NHAI, PIU शिमला के अधिकारियों के साथ 30 जून को भट्टाकुफर, शिमला में हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज मंत्री द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की घटना सामने आई है. अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उपरोक्त घटना के मद्देनजर, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस मामले की विस्तृत जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाए.'
The heinous assault on Shri Achal Jindal, Manager, NHAI PIU Shimla, allegedly by the Minister of Panchayati Raj, Himachal Pradesh, and his associates, is deeply reprehensible and an affront to the rule of law. Such a brutal attack on a public servant performing his official…
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) July 1, 2025
यह मामला सामने आते ही राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है. विपक्षी दलों ने सरकार से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं, प्रशासन का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.