menu-icon
India Daily

Labour Day 2025: मजदूर दिवस पर दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, मजदूरों को गर्मी में मिलेगी कई सौगातें

दिल्ली सरकार ने गर्मी के मौसम में श्रमिकों के लिए दोपहर 12 से 3 बजे तक अवकाश अनिवार्य करने का निर्णय लिया है, ताकि उनकी सेहत का ध्यान रखा जा सके. यह कदम श्रमिकों के कल्याण के लिए उठाया गया है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Rekha Gupta On Labour Day
Courtesy: social media

Rekha Gupta On Labour Day: अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की कि दिल्ली सरकार अब हर मजदूर और उनके परिवार के सदस्यों का वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण कराएगी. यह कदम मजदूरों के स्वास्थ्य और जीवन गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार एक अधिसूचना जारी कर 12 बजे से 3 बजे तक का समय 'आराम काल' के रूप में तय करेगी. यह निर्णय श्रमिकों की भलाई और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि वे लू और गर्मी से होने वाली समस्याओं से सुरक्षित रह सकें.

CM रेखा गुप्ता का बयान

मुख्यमंत्री ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर उन मजबूत हाथों को नमन जो अपने परिश्रम से राष्ट्र के सपनों को साकार करते हैं. श्रमिक सिर्फ श्रम का साधन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की नींव हैं. उनके अधिकार, सुरक्षा और गरिमामय जीवन को सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. दिल्ली सरकार पूरी निष्ठा से उनके अधिकारों, गरिमा और सुरक्षा के लिए काम कर रही है...'

दो महीने में कई योजनाएं लागू

सीएम गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने के दो महीनों के भीतर ही श्रमिकों के लिए कई अहम योजनाएं लागू की जा चुकी हैं. इसमें ‘आयुष्मान भारत’ के तहत स्वास्थ्य बीमा, ‘वय वंदना योजना’ के जरिए 70 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन, ‘अटल कैंटीन’ में सस्ते भोजन की सुविधा और ‘पालना केंद्र’ के माध्यम से बच्चों की देखभाल शामिल है.

लेबर डे 2025 

मजदूर दिवस 2025 पर श्रमिकों के अधिकारों और उनके योगदान का सम्मान. आइए, हम श्रमिकों के परिश्रम और संघर्ष को पहचानें और उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहें. श्रम ही शक्ति है, श्रमिकों को सलाम.