Faridabad Road Accident: फरीदाबाद में शनिवार सुबह एक खौफनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें एक 19 वर्षीय युवती ने 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से स्कॉर्पियो चलाते हुए पुलिस की इकोस्पोर्ट गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस की वैन फ्लाईओवर से नीचे गिर गई, जिससे उसमें सवार दो होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, युवती पायलट बनने की कोचिंग कर रही है और दिल्ली की रहने वाली है. शनिवार सुबह वह अपने पिता की स्कॉर्पियो कार लेकर दिल्ली से फरीदाबाद की ओर निकली थी. नीलम फ्लाईओवर पर पहुंचते ही कार बेकाबू हो गई और तेज रफ्तार के कारण पुलिस वाहन से जा टकराई.
पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे नीलम फ्लाईओवर से सिरसाना मोड़ की ओर जाने वाले ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और होमगार्ड की वैन फ्लाईओवर पर खड़ी थी. इसी दौरान युवती की स्कॉर्पियो ने पीछे से वैन को टक्कर मारी और पुलिस की गाड़ी रेलिंग तोड़ते हुए नीचे सड़क पर जा गिरी.
हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने युवती को मौके पर ही पकड़ लिया और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया. वाहन की रजिस्ट्रेशन डिटेल से युवती के पिता का पता लगाया गया, जिन्हें पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या युवती के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस था या नहीं. यदि वह नाबालिग या बिना लाइसेंस के पाई जाती है, तो पिता पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
फरीदाबाद में तेज रफ्तार से जुड़े हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. एक दिन पहले ही बल्लभगढ़ ओल्ड चौक पर ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया था. वहीं रात 2:15 बजे वॉल्वो बस की टक्कर से एक अन्य बाइक सवार की मौत हो गई थी.