Haryana Murder Case: हरियाणा के अमरावती इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शनिवार रात को करीब 11 बजे एक सिनेमा हॉल के बाहर चार युवकों ने दो लड़कों पर गोलियां चला दीं. इस हमले में सोनू नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, सोनू अपने कुछ दोस्तों के साथ फिल्म देखने अमरावती आया था. जैसे ही वह मूवी खत्म कर सिनेमाघर से बाहर निकला, एक स्विफ्ट कार में सवार चार हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं. गोलियों की आवाज सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया.
सूचना मिलते ही डीसीपी सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. गंभीर रूप से घायल सोनू और उसके साथी को सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया. उसका साथी अभी भी पीजीआई में गंभीर हालत में भर्ती है.
इस हत्याकांड में नया मोड़ तब आया जब 'piyushxpinjore' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता हा कि दो युवक चलती कार में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक दोनों हाथों में पिस्टल लेकर हत्या की जिम्मेदारी लेता है. उसने अपना गुनाह कबूल कर कहा, 'यह हमारी पर्सनल रंजिश थी, जिसके चलते हमने सोनू नौलटा की हत्या की है.' साथ ही, वीडियो में लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई का नाम भी लिया गया और चेतावनी दी गई कि 'अगर किसी को दिक्कत है, तो उसका भी हिसाब कर दिया जाएगा.'
घटना के बाद से अमरावती और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस ने सख्त नाकेबंदी कर दी है. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं और लगातार छापेमारी की जा रही है.