menu-icon
India Daily

प्रॉपर्टी के लालच में 2 कलयुगी बेटे ने पिता का किया कत्ल, मूसली से वार कर नहर में फेंकी लाश

हरियाणा के कसौला थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें दो बेटों ने अपने पिता की हत्या कर दी और शव को कालका नहर में फेंक दिया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Haryana Crime News
Courtesy: Pinterest

Haryana Crime News: हरियाणा के कसौला थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें दो बेटों ने अपने पिता की हत्या कर दी और शव को कालका नहर में फेंक दिया. यह हत्याकांड पहले ब्लाइंड मर्डर के रूप में सामने आया था, लेकिन पुलिस ने महज तीन दिनों में इस गुत्थी को सुलझा लिया और हत्या में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

मामला गांव संगवाड़ी के लाल सिंह से जुड़ा है, जो वेल्डिंग का काम करते थे. लाल सिंह के दो बेटे थे, जो पिता से अलग रहते थे. 31 मई को उनका शव कालका नहर में मिला था. पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि उनके सिर पर मूसली से चोट मारी गई थी, जिसके बाद हत्या की पुष्टि हुई.

लाल सिंह के बड़े भाई दल सिंह ने पुलिस को बताया कि करीब 20 साल पहले उनके छोटे भाई की पत्नी की संदिग्ध मौत हुई थी, और उस मामले में लाल सिंह भी आरोपी थे. दल सिंह ने ससुरालवालों पर रंजिश होने का शक जताया था और यह भी कहा कि यह हत्या उसी पुरानी रंजिश का परिणाम हो सकती है.

पूछताछ में खुला बड़ा राज

पुलिस ने गहन पूछताछ के बाद आरोपी बेटे मोहित और उसके दोस्त पवन कुशवाह को गिरफ्तार किया. मोहित ने स्वीकार किया कि पारिवारिक जमीन के विवाद के कारण उसने अपने भाई रोहित और दोस्त पवन के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या की. उन्होंने मूसली से वार कर लाल सिंह की हत्या की और फिर शव को बाइक पर रखकर कालका नहर में फेंक दिया.

पुलिस की जांच जारी

हत्या का जुर्म कबूलने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है. वहीं, तीसरे आरोपी रोहित को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है और जल्द ही उसे प्रॉडक्शन वॉरंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी.