menu-icon
India Daily

छत तोड़ी, CCTV तोड़ा, गैस कटर से काट डाला ATM, फिर भी नहीं कर पाए चोरी

Sonipat ATM Theft: सोनीपत में चोरों ने एटीएम से नकदी चुराने की कोशिश की लेकिन असफल रहे. चोर छत तोड़कर दुकान में घुसे और गैस कटर से एटीएम काटने की कोशिश की. उन्होंने सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Sonipat ATM Theft

Sonipat ATM Theft: हरियाणा के सोनीपत जिले में चोरों ने एक एटीएम से नकदी चुराने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. यह घटना बहादुरगढ़ हाइवे पर बीसवां मील के पास हुई. चोर छत तोड़कर एटीएम कक्ष में घुसे थे और उन्होंने गैस कटर से एटीएम काटने की कोशिश की. इस दौरान चोरों ने सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया और उनके तार काट दिए. हालांकि, काफी कोशिशों के बावजूद चोर एटीएम से पैसे नहीं निकाल सके.

यह एटीएम सत्यनारायण नाम के दुकानदार की दुकान में लगा हुआ था. सत्यनारायण मनी ट्रांसफर, रेलवे टिकट और फोटोस्टेट की दुकान चलाते हैं. उन्होंने अपनी दुकान में एक निजी फाइनेंस कंपनी का एटीएम लगवाया था. सत्यनारायण ने बताया कि रात के समय चोर छत तोड़कर उनकी दुकान में घुसे और एटीएम को गैस कटर से काटने की कोशिश की. सुबह जब वे दुकान पहुंचे, तो घटना का पता चला.

चोरी करने में रहे असफल: 

सत्यनारायण ने बताया कि उन्होंने एक दिन पहले ही एटीएम में करीब ढाई लाख रुपये डाले थे. चोरों ने एटीएम के नीचे के हिस्से को काटकर नकदी निकालने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे. हालांकि, दुकान में काफी नुकसान हुआ है. इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी. सोनीपत पुलिस के पीआरओ रविंद्र सिंह ने बताया कि राई थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एटीएम से नकदी चोरी करने की कोशिश की गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही ठोस कार्रवाई की जाएगी.

यह घटना दुकानदारों और व्यापारियों के लिए सतर्क रहने की जरूरत को दर्शाता है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने एटीएम और दुकानों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.