Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां पर एक 19 वर्षीय दिव्यांग युवती का अपहरण कर लिया गया. युवती को किसी के हाथ बेच दिया गया, जहां उसके साथ कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया.
पूरा मामला गुरुग्राम जिले का है, जहां 19 साल की दिव्यांग युवती अपने चाचा के साथ रहती थी. बताया जा रहा है कि 21 दिसंबर को उसका अपहरण कर लिया गया. जब उसके चाचा को युवती का लोकेशन पता चला, इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया. जानकारी होने के बाद पुलिस ने परिवार वालों के साथ खलीलपुर गांव के संदिग्ध जगह पर दबिश दी, जहां से युवती को बचा लिया गया है.
युवती के साथ कई बार हुआ दुष्कर्म
घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस को आपबीती सुनाई है, पीड़िता ने बताया कि रामपुर की रहने वाली धनपति नाम की महिला ने उसका अपहरण किया था. अपहरण करने के बाद धनपति ने उसको किसी धर्मी और शकुंतला नाम के कपल को बेच दिया. वे लोग 19 वर्षीय युवती को पहले रेवाड़ी और बाद में खलीलपुर गांव ले गए.
इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस
पड़ित युवती ने बताया कि इस दौरान उसके साथ कई बार जबरन बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़िता के चाचा की शिकायत पर सोहना पुलिस स्टेशन में धनपति, धर्मी और शकुंतला के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ अपहरण, तस्करी, और बलात्कार के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पुलिस जांच में जुटी
सोहना सिटी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर प्रवीण मलिक ने बताया कि युवती को सुरक्षित बचा लिया गया है और उनके परिवार को सौंप दिया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है. जिस महिला ने युवती का अपहरण किया, उसके बारे में अभी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है.