menu-icon
India Daily

सेना और CRPF के शहीद परिवारों को दी जाने वाली सहायता राशि 50 लाख से बढ़कर हुई 1 करोड़, CM नायब सैनी ने किया ऐलान

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भारतीय सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को दी जानें वाली अनुग्रह राशि 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ करने का फैसला किया है. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
NAYAB SINGH
Courtesy: X

CM Nayab Singh Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भारतीय सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है. सीएम ने सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ करने का फैसला किया है. 

गौरतलब है कि शहीदों के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि को बढ़ाए जाने की मांग लंबे समय से चल उठ रही थी. ऐसे में सरकार द्वारा उठया गया ये कदम सराहनीय है.. इससे शहीदों के परिजनों को आर्थिक रूप से राहत मिलेगी. 

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बढ़ाई अनुग्रह राशि 

अनुग्रह राशि, वह राशि होती है जिसे सरकार किसी व्यक्ति या उसके परिवार को हुए नुकसान की भरपाई के लिए देती है. यह भुगतान संबंधित व्यक्ति को उनकी ओर से किसी दायित्व या ऋण की अपेक्षा किए बिना दिया जाता है. 

हिंदी मातृभाषा आंदोलन के सत्याग्रहियों की बढ़ाई पेंशन 

इसी के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक और अहम घोषणा की है. उन्होंने 1957 के हिंदी मातृभाषा आंदोलन के सत्याग्रहियों के लिए  मासिक पेंशन भी बढ़ा दी है. पहले से पेंशन 15 हजार थी जिसे बढाकर    20 हजार रुपये करने का निर्णय लिया गया है.

सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर जताया दुख

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर दुख जताया. कैबिनेट मीटिंग से पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए मौन धारण किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. कैबिनेट बैठक जको लेकर सीएम ने कहा कि बैठक में 31 एजेंडे थे जिसमे 30 पारित किये गये और 1 स्थगित कर दिया गया जिसमें कुछ सुधार किया जाना था.