menu-icon
India Daily

बेटी की शादी के सरकार देगी शानदार शगुन, मिलेंगे 31 हजार तक पैसे; बस करना होगा ये काम

भारत में सरकार ने शादी से जुड़ी कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनसे लड़की के परिवार को आर्थिक मदद मिलेगी. पंचकूला में भी मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत 71, 51 और 31 हजार रुपये तक का लाभ मिलेगा. इसका फायदा विवाहिता का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने पर मिलेगा.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana
Courtesy: Pinterest

Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana: भारत देश में सरकार ने शादी से जुड़ी कई योजना शुरू की है. इन योजना से लड़की के परिवार को आर्थिक मदद मिलती है. हरियाणा के पंचकूला में भी मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना शुरू की जारी है. इस योजना के तहत लोगों को 71, 51 और 31 हजार रुपये तक का लाभ मिलेगा. इसके साथ योजना में दिव्यांग जोड़े को भी खास लाभ दिए जाएंगे. 

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना खासतौर पर उन परिवारों के लिए है, जिनकी बेटियों की शादी होने वाली है. जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि यह योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इसके तहत, विवाहिता का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही यह लाभ मिल सकेगा. चलिए जानते  हैं मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के लाभ. 

किसे मिलेगा योजना का फायदा?

  • 71 हजार रुपये: अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति या बीपीएल लिस्ट में आने वाले परिवारों को यह राशि मिलेगी. लेकिन, इसके लिए यह जरूरी है कि विवाह के 6 माह पहले रजिस्ट्रेशन कराया जाए.
  • 51 हजार रुपये: यह राशि उन विधवाओं, बेसहारा महिलाओं, अनाथ बच्चों या बीपीएल लिस्ट में आने वाले परिवारों को मिलेगी, जिनकी सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम हो.
  • 31 हजार रुपये: सामान्य और पिछड़ा वर्ग के बीपीएल परिवारों को यह अनुदान मिलेगा. वहीं, अनुसूचित जाति और विमुक्त जाति के परिवार, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम हो, उन्हें भी 31 हजार रुपये का लाभ मिलेगा.

दिव्यांगों के लिए खास लाभ

जो विवाहित जोड़ा 40% या उससे ज्यादा दिव्यांग है, उन्हें 51 हजार रुपये मिलेंगे. यदि पति या पत्नी में से कोई एक 40% या ज्यादा दिव्यांग है, तो उसे 31 हजार रुपये की राशि मिलेगी. उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने सभी पात्र परिवारों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं, ताकि समय पर सहायता मिल सके.