Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana: भारत देश में सरकार ने शादी से जुड़ी कई योजना शुरू की है. इन योजना से लड़की के परिवार को आर्थिक मदद मिलती है. हरियाणा के पंचकूला में भी मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना शुरू की जारी है. इस योजना के तहत लोगों को 71, 51 और 31 हजार रुपये तक का लाभ मिलेगा. इसके साथ योजना में दिव्यांग जोड़े को भी खास लाभ दिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना खासतौर पर उन परिवारों के लिए है, जिनकी बेटियों की शादी होने वाली है. जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि यह योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इसके तहत, विवाहिता का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही यह लाभ मिल सकेगा. चलिए जानते हैं मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के लाभ.
जो विवाहित जोड़ा 40% या उससे ज्यादा दिव्यांग है, उन्हें 51 हजार रुपये मिलेंगे. यदि पति या पत्नी में से कोई एक 40% या ज्यादा दिव्यांग है, तो उसे 31 हजार रुपये की राशि मिलेगी. उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने सभी पात्र परिवारों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं, ताकि समय पर सहायता मिल सके.