Gurugram Liquor Auction: गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित ब्रिस्टल चौक का शराब ठेका हरियाणा में सबसे महंगी कीमत पर बिका है, रेट जान चौंक जाएंगे आप. जी टाउन वाइन्स कंपनी ने 98.6 करोड़ रुपये में इस ठेके की बोली जीत ली, जो पिछले साल की राशि से लगभग दोगुनी है.
पिछले साल कंपनी ने 49 करोड़ रुपये में यह ठेका लिया था. कंपनी ने सरकार द्वारा तय 94.6 करोड़ रुपये के रिजर्व प्राइस को पार करते हुए 98.6 करोड़ रुपये में शराब ठेका हासिल कर लिया है. यह हरियाणा के इतिहास में एक रिकॉर्ड है.
इस बार ठेका 22 महीने के लिए दिया गया है, जबकि पहले यह सिर्फ 12 महीने के लिए होता था. ठेके की लंबी अवधि और ज्यादा मुनाफे की उम्मीद ने बोली को ऊंचा कर दिया. गुरुग्राम के शराब ठेके अपनी भव्यता और लग्जरी सेटअप के लिए जाने जाते हैं. यहां ठेकों पर AC हॉल, डिस्प्ले रैक और खास सर्विस मिलती है.
गुरुग्राम में विभिन्न क्षेत्रों के शराब ठेकों की नीलामी हुई. ब्रिस्टल चौक का ठेका 98.6 करोड़ में सबसे महंगा बिका, जबकि DLF-3 का ठेका 63 करोड़, शंकर चौक का 62 करोड़ और हॉराइजन प्लाजा का 46.2 करोड़ में नीलाम हुआ. उप आबकारी आयुक्त अमित भाटिया ने बताया कि नई आबकारी नीति 2025-27 को व्यापारियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. गुरुग्राम ईस्ट के 50 ठेकों से सरकार को 1270.40 करोड़ का राजस्व मिला, जो रिजर्व प्राइस से 5.96% अधिक है. यह सरकार के लिए एक बड़ी सफलता है.
गुरुग्राम ईस्ट के शेष 29 जोनों की नीलामी 5 जून को होगी. इनका रिजर्व प्राइस 1021 करोड़ रुपए रखा गया है. यह रिकॉर्डतोड़ बोली न सिर्फ गुरुग्राम की शराब संस्कृति को दिखाती है, बल्कि सरकार की कमाई के नए रास्ते भी खोलती है.