Radhika Yadav Murder Case: राधिका यादव एक टेनिस खिलाड़ी थीं. इन्हें चोट लगी थी जिस कारण इन्हें खेलने से मना कर दिया गया था लेकिन वो एक टेनिस अकादमी चलाती थीं. वो एक लोकप्रिय इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव की तरह सोशल मीडिया स्टार बनने का सपना भी देखती थीं. इसके साथ ही वो एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आई थीं. हालांकि, उनके पिता के गुस्से ने उनकी जिंदगी पहले ही खत्म कर दी. उनके पिता ने उनकी गोलियां मारकर हत्या कर दी.
पुलिस जांच में घटना के बारे में कुछ डिटेल्स सामने आई हैं. राधिका के पिता, दीपक यादव, इस हादसे से पहले इमोशनली काफी मुश्किल समय से गुजर रहे थे. कुछ दिन पहले, वो वजीराबाद स्थित अपने गांव गए थे. वहां, कुछ लोगों ने उनकी आलोचना करते हुए कहा कि वह एक अच्छे पिता नहीं हैं और अपनी बेटी की कमाई पर गुजारा कर रहे हैं. उन्होंने उनका मजाक भी उड़ाया. साथ ही कहा कि वो राधिका को कंट्रोल नहीं कर सकते हैं.
घर लौटने पर, दीपक ने राधिका से कई बार बात की और उसे अपनी टेनिस अकादमी बंद करने के लिए कहा. राधिका इसके लिए राजी नहीं हुईं. उसने अपने पिता को याद दिलाया कि उन्होंने उसके टेनिस करियर में बहुत बड़ी रकम करीब 2 करोड़ रुपये लगाए हैं, इसलिए अकादमी बंद करना उसके लिए समझदारी नहीं थी. इस असहमति ने दीपक को और भी परेशान कर दिया और वह अगले कुछ दिनों तक परेशान रहा. सूत्रों का कहना है कि वह इतना परेशान था कि उसने अपनी जान लेने के बारे में भी सोचा.
जिस दिन राधिका की हत्या हुई घटना वाले दिन, दीपक ने राधिका के सामने फिर से यह मुद्दा उठाया. बाद में, जब वह रसोई में खाना बना रही थी, तो उसने कथित तौर पर उसे गोली मार दी. पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके सीने में चार गोलियां लगी थीं. राधिका की मां, मंजू, उस दौरान घर पर थीं, लेकिन उन्होंने कहा कि वह अपने कमरे में सो रही थीं क्योंकि उनकी तबियत ठीक नहीं थी. उन्होंने दावा किया कि उन्हें नहीं पता कि उनके पति ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया.