menu-icon
India Daily

Radhika Yadav Murder: टेनिस प्लेयर राधिका यादव को मारी गईं थी 4 गोलियां, एक शरीर से आरपार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

गुरुवार को इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका की हत्या उनके पिता ने की थी. पोस्टमॉर्टम करने वाली डॉक्टरों की टीम के डॉ. दीपक माथुर ने बताया कि राधिका के शव का  पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है.

Gurugram tennis player Radhika Yadav
Courtesy: Social media

हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के बाद उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. डॉक्टरों का कहना है कि उनको 4 गोलियां मारी गई थी. इनमें से एक शरीर के आरपार हो गई थी. गुरुवार को राधिका की हत्या उनके पिता ने की थी. पोस्टमॉर्टम करने वाली डॉक्टरों की टीम के डॉ. दीपक माथुर ने बताया कि राधिका के शव का  पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है.

राधिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट एफआईआर के विपरीत है.. जिसमें कहा गया था कि उसके पिता ने राधिका को तीन बार गोली मारी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक एक गोली   मृतका के आरपार निकली थी, जिससे दो जगहों पर घाव हो गए. इस वजह से भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुल चार घावों की पुष्टि हुई है.
 


पिता एक दिन की पुलिस कस्टडी में

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव का पार्थिव शरीर  पोस्टमार्टम  के बाद अंतिम संस्कार के लिए गुरुग्राम में ले जाया जा रहा है. उनके पिता दीपक यादव फिलहाल एक दिन की पुलिस हिरासत में है. उन पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप है. राधिका राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी थीं और उनकी हत्या उनके घर पर ही उनके पिता ने की. 

पिता ने कबूला गुनाह

राधिका के पिता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उन्हें गुरुवार को उनके घर से गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने पुलिस को बयान दिया कि उनका परिवार संपन्न था. राधिका अकादमी चला रही थी, जिसको उसे चलाने की ज़रूरत नहीं थी. उसने उनकी बात नहीं मानी और अपने शोक पूरे करती रही. इसी बात से गुस्सा होकर उन्होंने घर पर ही उसे गोली मार दी. पुलिस ने दीपक यादव को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेजा गया. राधिका के पिता का किराये का व्यवसाय है, वहां से उनकी अच्छी आमदनी होती है और आर्थिक रूप से संपन्न हैं. इसी वजह से वो वह बेटी राधिका के टेनिस अकादमी चलाने से नाखुश थे.