menu-icon
India Daily

यूपी में कांवड़ियों ने मचाया हंगामा, लाठी-डंडों से तोड़े स्कूल बस के शीशे; जानें क्या है पूरा मामला

मेरठ में सोमवार को कांवड़ियों ने एक स्कूल बस से मामूली टक्कर के बाद जमकर हंगामा किया. कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि उनकी कांवड़ खंडित हुई है. इसके बाद बस पर हमला कर डंडों से शीशे तोड़ दिए. एक कांवड़ी को आठ टांके लगे, बाकी को मामूली चोटें आईं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Kanwar Yatra 2025
Courtesy: Social Media

Kanwar Yatra 2025: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार को कांवड़ियों ने एक बड़ा हंगामा मचा दिया. बेगमपुल के पास एक स्कूल बस ने कांवड़ियों की टोली में से एक को हल्का सा टच कर दिया, जिसके बाद कांवड़ियों का गुस्सा बढ़ गया. कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि उनकी कांवड़ को खंडित किया गया है, जो उनके धार्मिक आस्थाओं के खिलाफ है. 

बस के साथ हुई मामूली टक्कर के बाद कांवड़ियों ने बिना सोचे-समझे बस पर हमला बोल दिया और डंडों से शीशे तोड़ डाले. राहत की बात यह रही कि उस समय बस में कोई बच्चा मौजूद नहीं था, वरना यह हादसा और भी गंभीर हो सकता था. घटनास्थल पर पहुंचे डॉक्टरों ने बताया कि कांवड़ियों को गंभीर चोटें नहीं आईं. सिर्फ एक कांवड़ी के हाथ में कांच घुसने के कारण उसे आठ टांके लगाए गए. बाकी सभी कांवड़ियों को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई.

आखिर क्या हुआ था?

घटना के प्रत्यक्षदर्शी आकाश ने बताया कि यह सब कुछ बहुत तेजी से हुआ. स्कूल बस को हल्का सा टच हुआ, लेकिन कांवड़ियों ने इसे धार्मिक अपमान समझा और देखते ही देखते यह मामूली विवाद तोड़फोड़ में बदल गया. आकाश ने यह भी बताया कि अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो हालात और भी खराब हो सकते थे. इस घटना ने एक बार फिर सावन के दौरान बढ़ती भीड़ और विवादों की चिंता को और गंभीर बना दिया है.

गाजियाबाद में भी कांवड़ियों का हंगामा

मेरठ के बाद गाजियाबाद में भी कांवड़ियों ने हंगामा किया. मोदीनगर में कांवड़ियों ने एक कार में तोड़फोड़ की. यह विवाद भी एक कांवड़ी को कार से टक्कर लगने के बाद हुआ, जिससे सड़क पर अराजकता का माहौल बन गया. इस घटनाओं ने कांवड़ यात्रा के दौरान भक्ति के साथ-साथ विवादों को भी तूल दे दिया है, जिससे प्रशासन के लिए नई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं.