menu-icon
India Daily

Haryana Murder Case: यूट्यूबर पत्नी ने आशिक के साथ रचा खूनी खेल, पति की हत्या कर नाले में फेंका

Haryana Murder Case: हरियाणा के भिवानी में एक यूट्यूबर महिला को उसके पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिसने प्रेम प्रसंग के चलते उसकी जान ले ली और शव को नाले में फेंक दिया.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Haryana Murder Case
Courtesy: Social Media

Haryana Murder Case: हरियाणा के भिवानी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक यूट्यूबर महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि रवीना नाम की इस महिला का एक यूट्यूबर सुरेश से अफेयर चल रहा था, जिसका पता उसके पति प्रवीण को लग गया था. इसके बाद दोनों ने मिलकर 25 मार्च की रात को उसकी हत्या कर दी.

सीसीटीवी में कैद हुआ सनसनीखेज सबूत

बता दें कि हत्या के बाद आरोपी रवीना और सुरेश ने प्रवीण के शव को बाइक पर रखकर शहर से बाहर एक नाले में फेंक दिया. यह पूरा मामला तब खुला जब सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी शव को ले जाते हुए दिखे. फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने गहन जांच शुरू की और रवीना से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

पति को आपत्तिजनक हालत में देखकर भड़का था विवाद

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रवीना की शादी 2017 में प्रवीण से हुई थी और दोनों का छह साल का बेटा भी है. प्रवीण शराब पीने का आदी था और अक्सर सोशल मीडिया को लेकर रवीना से झगड़ा करता था. दो साल पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती हिसार के यूट्यूबर सुरेश से हुई और ये रिश्ता धीरे-धीरे प्यार में बदल गया. हत्या वाले दिन प्रवीण ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया, जिसके बाद मामला हिंसक हो गया.

तीन दिन बाद मिली सड़ी-गली लाश

हालांकि, प्रवीण की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के तीन दिन बाद उसका शव नाले से बरामद किया गया. फिलहाल रवीना को जेल भेज दिया गया है और सुरेश की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है.