Delhi Capitals vs Rajasthan Royals: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच होने की वजह से दिल्ली वालों को कुछ रास्तों पर भयंकर जाम मिलने वाला है. जी हां इसी के चलते ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को इन रास्तों से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है.
IPL मैच के चलते आज इन रास्तों पर मिलेगा भयंकर जाम
Traffic Advisory
In view of the Tata IPL 2025 match between Delhi Capitals & Rajasthan Royals at Arun Jaitley Stadium on 16.04.2025 (07:00 PM onwards), traffic restrictions & diversions will be in place around the stadium from 05:30 PM to 12:00 Midnight.
Key stretches like BSZ… pic.twitter.com/Rgc1ZnT62L
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) April 15, 2025
बुधवार को होने वाले आईपीएल मैच में बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. इसलिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से स्टेडियम के आस-पास की सड़कों, खासकर बहादुर शाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और राजघाट के पास रिंग रोड पर शाम 4 बजे से रात 11.30 बजे के बीच जाने से बचने को कहा है.
ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
शाम 4 बजे से रात 11.30 बजे के बीच बहादुर शाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और दरियागंज से राजघाट और गुरु नानक चौक से दिल्ली गेट तक रिंग रोड पर किसी भी भारी वाहन और बसों को जाने की अनुमति नहीं होगी.
स्टेडियम के आस-पास के रास्तों से बचें
सलाह में कहा गया है कि 'लोगों के आने से आस-पास के इलाकों में ट्रैफिक जाम की आशंका है. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी हिसाब से बनाएं और मैच के दौरान स्टेडियम के आस-पास के रास्तों से बचें.' केवल वैध पास वाले वाहनों को ही स्टेडियम के पास में पार्क करने की अनुमति होगी.
इन रास्तों पर नहीं मिलेगी जाने की अनुमति
बहादुर शाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और दरियागंज से राजघाट और गुरु नानक चौक से दिल्ली गेट तक रिंग रोड पर शाम 4 बजे से रात 11.30 बजे के बीच किसी भी भारी वाहन और बस को जाने की अनुमति नहीं होगी.