menu-icon
India Daily

हरियाणा: बसों में 1000km तक मुफ्त सफर, सैनी सरकार ने HAPPY Card Scheme को किया अपडेट

हरियाणा सरकार ने आर्थिक रुप से कमजोर यात्रियों को तोहफा दिया है. सरकार की ओर से हरियाणा हैप्पी कार्ड को रिचार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद अब सभी कार्डधारक हजार किलोमीटर तक फ्री यात्रा कर पाएंगे.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Haryana Happy Card Scheme
Courtesy: Social Media

Haryana Happy Card Scheme: हरियाणा परिवहन विभाग ने बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को खास तोहफा दिया है. सरकार की ओर से रोडवेज बसों के कार्ड धारकों के हैप्पी कार्ड में फ्री रिचार्ज कर दिए गए हैं. जिसके माध्यम से हरियाणा में रहने वाले सभी व्यक्ति को एक हजार किलोमीटर तक फ्री में सफर करने का मौका मिलेगा.

हरियाणा सरकार द्वारा चलाया जा रहा हैप्पी कार्ड हर दिन सफर करने वाले लोगों के लिए काफी लाभदायक है. इसकी मदद से स्कूल जाने वाले बच्चे या फिर काम पर पहुंचने वाले वयस्क फ्री में हजार किलोमीटर तक यात्रा कर सकते हैं. हरियाणा सरकार ने इसके माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मजबूती प्रदान करने की कोशिश की है. इसके साथ ही यातायात सुविधा और भी ज्यादा उपलब्ध कराने की कोशिश की है.

पूर्व सीएम ने शुरू की थी योजना

बता दें कि हरियाणा में हैप्पी कार्ड योजना को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा शुरू किया गया था. जिसके बाद अब सैनी सरकार ने भी इसे चलाने में अपनी पूरी सहमति देते हुए कार्ड धारकों का का कार्ड रिचार्ज कर दिया है. जिसके बाद अब हरियाणा के लोग राज्य के सरकारी बसों में हजार किलोमीटर तक की यात्रा कर सकेंगे. इस योजना के माध्यम से एक आदमी केवल एक ही कार्ड बनवा सकता है, जो की केवल रोडवेज बसों में मान्य होगा.

इस योजना का फायदा उठाने के लिए लाभार्थियों की वार्षिक आय एक लाख से कम होना चाहिए. राज्य के किसी भी समुदाय के लोग जिनका सलाना आय एक लाख से भी कम है या एक लाख हैं वह इस कार्ड को बनवा सकते हैं और पूरे राज्य में कहीं भी मुफ्त यात्रा कर सकते हैं. 

कैसे बनवाएं हैप्पी कार्ड

इस कार्ड को बनवाने के लिए आप कुछ जरुरी बातों को ध्यान रखना होगा. सबसे पहले हरियाणा सरकार के इस हैप्पी कार्ड को बनवाने के लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा. जिसके बाद कार्ड धारक को उसमें पहले से रिचार्ज बैलेंस के साथ कार्ड मिलेंगे. इससे बनवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र,  राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र जमा करने होंगे. जिसके बाद उन्हें सरकारी काउंटर से ही हैप्पी कार्ड प्राप्त होगा, जिसके माध्यम से वह आसानी से यात्रा कर पाएंगे.