menu-icon
India Daily

मड आइलैंड के इस आलीशान बंगले की मालकिन हैं अर्चना पूरन सिंह, देखें ड्रीम हाउस की झलक

Archana Puran Singh Dream House: अर्चना और परमीत का यह बंगला सफेद, भूरे और बेज रंग का है. बंगले का इंटीरियर्स काफी शानदार बने हुए हैं. इसका  आलीशान एंट्रेंस डोर, झूमर से सजा हुआ और हरियाली से भरपूर है. बड़े कांच के खिड़की-दरवाजे बाहर के बगीचे और पैटियो एरिया से घर सजाया हुआ है. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Archana Puran Singh Madh Island Home
Courtesy: Pinterest

Archana Puran Singh Madh Island Home: हाल ही में फिल्ममेकर-कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी के मड आइलैंड में स्थित खूबसूरत बंगले की झलक दिखाई. यह बंगला मुंबई की भीड़भाड़ से दूर एक सुकून और शांत जगह पर बना हुआ है जहां ये कपल अपने बेटों आर्यमान और आयुष्मान के साथ रहते हैं.

अर्चना और परमीत का यह बंगला सफेद, भूरे और बेज रंग का है. बंगले का इंटीरियर्स काफी शानदार बने हुए हैं. इसका  आलीशान एंट्रेंस डोर, झूमर से सजा हुआ और हरियाली से भरपूर है. बड़े कांच के खिड़की-दरवाजे बाहर के बगीचे और पैटियो एरिया से घर सजाया हुआ है. 

 

खूबसूरत इंटीरियर्स और बगीचा

सफेद दीवारें घर को रोशनी देती है. रंगीन टाइल्स के साथ सफेद रसोई को खास लुक दिया गया है. बाकी घर में सफेद और भूरे रंग के साथ नेचुरल टेक्सचर, लकड़ी और मेटल की झलक शामिल की गई है .बंगले का सबसे खास हिस्सा इसका बगीचा है, जिसमें तरह-तरह के पौधे, पेड़ और फूल लगे हैं.  यह बगीचा एक शांत जगह के रूप में डिजाइन किया गया है, जहां चलने के रास्ते और बैठने के लिए जगहें बनाई गई 

कैसे खरीदा अपना ड्रीम होम?

अर्चना और परमीत ने हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट पर अपने इस 'ड्रीम होम' की कहानी बताई. भारती ने कहा, 'अर्चना मैडम हमें अपने बड़े से घर में पार्टियों के लिए बुलाती थीं. मैं सोचती थी कि एक दिन मैं भी इतना बड़ा घर खरीदूंगी, लेकिन हमने फ्लैट खरीदा क्योंकि इतने बड़े घर के लिए सालों मेहनत करनी पड़ती है.'  इस पर अर्चना ने कहा, 'हमने यह घर इसलिए खरीदा क्योंकि उस समय यह सस्ता था. पहले हमने इसे वीकेंड होम के तौर पर खरीदा था, लेकिन इसे इतना पसंद किया कि यहीं रहने लगे.'

बड़ा घर बनाने की जिद

अर्चना ने यह भी बताया कि उन्होंने परमीत को दो बंगले खरीदने के लिए कैसे मनाया ताकि उनके घर में 6-7 बड़े कमरे हों. उन्होंने कहा, 'हमने दो बंगले जितने दाम में खरीदे थे, आज उसी जगह तीसरा बंगला 5-6 गुना महंगे दाम पर खरीदा है, क्योंकि मड आइलैंड में प्रॉपर्टी के दाम बहुत बढ़ गए हैं.'