menu-icon
India Daily

Champions Trophy 2025: भारत के खिलाफ आसानी से जीत हासिल करेगा पाकिस्तान, मोहम्मद आमिर ने किया बड़ा दावा

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने बड़ा बयान दिया है. आमिर का कहना है कि भारत के खिलाफ दुबई में होने वाले मैच में पाकिस्तान की टीम आगे दिखाई दे रही है. उन्होंने इसके पीछे का कारण भारत का पिछले कुछ समय से प्रदर्शन बताया है.

Mohammad Amir
Courtesy: X

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है. इस टूर्नामेंट की शुरूआत 19 फरवरी से होने वाली है और पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. हालांकि, सभी को 23 फरवरी का इंतजार है क्योंकि इस दिन भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने आने वाली हैं.

ऐसे में इस महामुकाबले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने बड़ा बयान दिया है. आमिर का कहना है कि भारत के खिलाफ दुबई में होने वाले मैच में पाकिस्तान की टीम आगे दिखाई दे रही है. उन्होंने इसके पीछे का कारण भारत का पिछले कुछ समय से प्रदर्शन बताया है.

भारत के खिलाफ मजबूत है पाकिस्तान: मोहम्मद आमिर

हाल ही में आमिर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू दिया है. इस बातची के दौरानउन्होंने कहा कि "पाकिस्तान ने हाल ही में जिस तरह का खेल दिखाया है, वो टीम की मजबूती को दर्शाता है. ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना और फिर दक्षिण अफ्रीका को हराना, यह उनकी ताकत को दर्शाता है, खासकर विदेशी परिस्थितियों में. उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए, मुझे लगता है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहेगा. हालांकि, बड़े टूर्नामेंटों में भारत हमेशा से मेरा पसंदीदा रहा है लेकिन भारतीय टीम दबाव में है और अपनी हालिया हार के कारण कड़ी आलोचना का सामना कर रही है."

बुमराह के बिना आधी हो जाएगी भारत की गेंदबाजी

बुमराह के चोट पर बात करते हुए आमिर ने कहा कि "अगर बुमराह नहीं होंगे तो यह भारत के लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा. वह भारत के शीर्ष गेंदबाज रहे हैं और आगे रहकर टीम का नेतृत्व करते रहे हैं. उनके बिना भारतीय गेंदबाजी आक्रमण अपनी ताकत के 40-50 प्रतिशत तक सिमट कर रह जाएगा." बता दें कि बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए अंतिम मैच के दौरान चोट लगी थी और वे चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप मैचों से बाहर हो सकते हैं.

ऐसे में भारत के लिए ये बड़ा झटका है क्योंकि बुमराह के अलावा पिछले कुछ समय से भारत के सबी गेंदबाज संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तरह से उनके न होने से टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आएगी.