menu-icon
India Daily

Video: शराब के नशे में धुत दूल्हे ने स्टेज में करी ऐसी शर्मनाक हरकत, सास ने लौटाई बारात

रिपोर्ट के अनुसार, दूल्हे और उसके दोस्तों ने बेंगलुरू में विवाह स्थल पर उपद्रव मचाया, यहां तक ​​कि शादी की रस्मों के दौरान भी दुर्व्यवहार किया.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Bangalore drunken groom
Courtesy: x

Bangalore News: बेंगलुरु में एक महिला ने अपनी बेटी की शादी रद्द कर दी क्योंकि दूल्हा नशे में धुत होकर शादी समारोह में पहुंचा था. इस दौरान उसने अपने दोस्तों के साथ हंगामा करने की कोशिश की. दूल्हे ने शादी की रस्मों के दौरान आश्चर्यजनकर हरकत करने लगा, जिसके बाद लड़की की मां ने बारात को वापस लौटा दिया. 

वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन की मां हाथ जोड़कर दूल्हे और उसके परिवार से जाने का अनुरोध करती नजर आ रही है. वहां मौजूद एक शख्स उसे जाने के लिए मनाने की कोशिश करता नजर आ रहा है. हालांकि, वह उनसे वापस आने के लिए कहती रहती है. वीडियो में वह कहती नजर आ रही है, "अभी से ऐसे तेवर हैं, तो आगे अपनी बेटी के भविष्य का क्या होगा?"

सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहा?

कई लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि दुल्हन के परिवार के लिए सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब नशे में धुत दूल्हे ने आरती की थाली फेंक दी. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने महिला के इस फैसले की तारीफ की. एक यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "उसने अपनी बेटी को एक संभावित शराबी से बचाया." एक अन्य यूजर ने लिखा कि "जब शादी रद्द होने के कारण वित्तीय बोझ और सामाजिक निर्णय पर विचार करना हो, तो अपनी बेटी के लिए खड़े होने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है. कुछ घंटों की परेशानी और तनाव एक अनमोल इंसान की जिंदगी बर्बाद करने से बेहतर है!" 

देर होने से पहले मां का सही निर्णय

एक और यूजर ने लिखा कि "मुझे लगता है कि उसने अपनी बेटी के लिए सबसे अच्छा काम किया है. अगर वह शराब पीता है और शादी के दिन ठीक से व्यवहार नहीं करता है, तो शायद संभावना है कि वह हमेशा के लिए उसी व्यक्ति के पास चला जाए," एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा- "बहुत देर होने से पहले एक मां का साहसी निर्णय." इसी तरह से तमाम यूजर सोशल मीडिया पर महिला की तारीफ कर रहे हैं.