menu-icon
India Daily

डॉक्टर या दानव? गोद ली बच्ची को बेरहमी से पीटा, मां देखती रही, वीडियो देख खौलेगा आपका भी खून

शिमला की एक घटना ने सभी का दिल दहला दिया है. दरअसल, एक डॉक्टर ने 7 साल पहले एक बच्ची को गोद लिया था और उसे अब वो बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके बाद अब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है.

Chandigarh
Courtesy: Social Media

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. एक डॉक्टर ने अपनी 10 साल की गोद ली हुई बेटी को डंडे से बेरहमी से पीटा, जबकि बच्ची की मां मूकदर्शक बनी रही. यह खौफनाक मंजर किसी पड़ोसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया.

यह दिल दहलाने वाली घटना 14 जून 2025 को शिमला में हुई. आरोपी डॉक्टर, जो चंडीगढ़ के सेक्टर-15 का रहने वाला है, अपनी पत्नी और गोद ली बेटी के साथ शिमला में किसी रिश्तेदार के घर आया था. बताया जाता है कि यह परिवार मूल रूप से शिमला का ही है. उस दोपहर, जब बच्ची घर में थी, डॉक्टर ने उसे डंडे से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. वीडियो में बच्ची डर से दीवार के कोने में छिपने की कोशिश करती दिख रही है, लेकिन डॉक्टर का गुस्सा कम नहीं हुआ.

मां बनी तमाशबीन

वीडियो में एक महिला, जो संभवतः बच्ची की गोद ली हुई मां है, मौके पर मौजूद थी. लेकिन उसने बच्ची को बचाने की कोई कोशिश नहीं की और चुपचाप यह सब देखती रही. तभी एक अन्य व्यक्ति कमरे में आया और बच्ची को बचाने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टर का क्रूर व्यवहार जारी रहा. .

7 साल पहले लिया था गोद

जानकारी के मुताबिक, इस बच्ची को डॉक्टर और उसकी पत्नी ने सात साल पहले, जब वह केवल तीन साल की थी, गोद लिया था. गोद लेने का मकसद बच्ची को बेहतर जिंदगी देना था लेकिन वीडियो में दिख रही क्रूरता ने इस रिश्ते को कलंकित कर दिया. बच्ची की चीखें और उसकी आंखों में डर देखकर हर किसी का दिल दहल गया. यह घटना माता-पिता और बच्चे के रिश्ते पर सवाल उठाती है.

पुलिस और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी हरकत में

वीडियो के वायरल होने के बाद शिमला और चंडीगढ़ पुलिस तुरंत हरकत में आई. चंडीगढ़ प्रोटेक्शन फॉर चाइल्ड राइट्स की चेयरपर्सन शिप्रा बंसल ने इस मामले को गंभीर बताते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) ने भी जांच शुरू कर दी है और डॉक्टर दंपति से पूछताछ की जा रही है.