हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. एक डॉक्टर ने अपनी 10 साल की गोद ली हुई बेटी को डंडे से बेरहमी से पीटा, जबकि बच्ची की मां मूकदर्शक बनी रही. यह खौफनाक मंजर किसी पड़ोसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया.
यह दिल दहलाने वाली घटना 14 जून 2025 को शिमला में हुई. आरोपी डॉक्टर, जो चंडीगढ़ के सेक्टर-15 का रहने वाला है, अपनी पत्नी और गोद ली बेटी के साथ शिमला में किसी रिश्तेदार के घर आया था. बताया जाता है कि यह परिवार मूल रूप से शिमला का ही है. उस दोपहर, जब बच्ची घर में थी, डॉक्टर ने उसे डंडे से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. वीडियो में बच्ची डर से दीवार के कोने में छिपने की कोशिश करती दिख रही है, लेकिन डॉक्टर का गुस्सा कम नहीं हुआ.
वीडियो में एक महिला, जो संभवतः बच्ची की गोद ली हुई मां है, मौके पर मौजूद थी. लेकिन उसने बच्ची को बचाने की कोई कोशिश नहीं की और चुपचाप यह सब देखती रही. तभी एक अन्य व्यक्ति कमरे में आया और बच्ची को बचाने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टर का क्रूर व्यवहार जारी रहा. .
जानकारी के मुताबिक, इस बच्ची को डॉक्टर और उसकी पत्नी ने सात साल पहले, जब वह केवल तीन साल की थी, गोद लिया था. गोद लेने का मकसद बच्ची को बेहतर जिंदगी देना था लेकिन वीडियो में दिख रही क्रूरता ने इस रिश्ते को कलंकित कर दिया. बच्ची की चीखें और उसकी आंखों में डर देखकर हर किसी का दिल दहल गया. यह घटना माता-पिता और बच्चे के रिश्ते पर सवाल उठाती है.
शिमला में दिल दहला देने वाली घटना!
— Rahul (@rahuljuly14) June 21, 2025
एक डॉक्टर ने अपनी 10 साल की गोद ली हुई बेटी को डंडे से बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और CWC ने जांच शुरू की है। #HimachalPradesh #shimla @shimlapolice @chandigarhpolice pic.twitter.com/wuGr8T43jy
वीडियो के वायरल होने के बाद शिमला और चंडीगढ़ पुलिस तुरंत हरकत में आई. चंडीगढ़ प्रोटेक्शन फॉर चाइल्ड राइट्स की चेयरपर्सन शिप्रा बंसल ने इस मामले को गंभीर बताते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) ने भी जांच शुरू कर दी है और डॉक्टर दंपति से पूछताछ की जा रही है.