Gurugram Hotel Viral Video: गुरुग्राम के एक होटल में ठहरे अमेरिकी परिवार की छुट्टियां उस वक्त डर में बदल गईं जब उन्होंने देखा कि कोई शख्स खिड़की से उन्हें चोरी-छिपे रिकॉर्ड कर रहा है. परिवार की दो बेटियां – रोरी और सेज – इस वक्त अपने माता-पिता के साथ दुनिया घूम रही हैं. उन्होंने यह पूरी घटना इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के ज़रिए साझा की है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति होटल की खिड़की पर खड़ा होकर कैमरे से रिकॉर्डिंग कर रहा है. उस वक्त दोनों बहनें होटल के पूल एरिया में धूप सेक रही थीं. वीडियो में उनकी मां की आवाज़ भी सुनाई देती है जो कहती हैं, 'कोई हमें रिकॉर्ड कर रहा है, और वो बिलकुल भी चुपचाप नहीं कर रहा है.'
पोस्ट के कैप्शन में परिवार ने अपना गुस्सा साफ जाहिर किया. उन्होंने लिखा, 'अगर आप एक महिला हैं और भारत आने की सोच रही हैं, तो बिना किसी पुरुष बॉडीगार्ड के मत आइए. चाहे आप कपड़े पहनकर हों या बिकिनी में, ये व्यवहार यहां आम होता जा रहा है.'
यह वीडियो अब तक 9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कमेंट सेक्शन में लोग गुस्से और सहानुभूति से भरे संदेश लिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इस घटना की शिकायत होटल के मैनेजमेंट और पुलिस दोनों से करो, ताकि सख्त एक्शन लिया जा सके.' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'ये पूरी तरह से अवैध है. इसकी रिपोर्ट पुलिस को दो, गिरफ्तार होगा.'
इस घटना ने एक बार फिर भारत में महिलाओं की सुरक्षा और गोपनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. आरोपी की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, लेकिन यह घटना भारतीय समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चल रही बहस को और तेज कर रही है.