menu-icon
India Daily

फरीदाबाद में दिनदहाड़े लड़की को लाइब्रेरी के पास मारी गोली, वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल

फरीदाबाद में एक 17 वर्षीय छात्रा को लाइब्रेरी के बाहर पीछा करने वाले युवक ने गोली मार दी. लड़की अस्पताल में भर्ती है और उसने आरोपी की पहचान कर ली है. आरोपी घटना के बाद फरार हो गया और पुलिस ने देसी पिस्टल बरामद की है. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
फरीदाबाद में दिनदहाड़े लड़की को लाइब्रेरी के पास मारी गोली, वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल
Courtesy: Video Grap

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद शहर में 17 साल की एक छात्रा को एक युवक ने गोली मार दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी कई दिनों से लड़की का पीछा कर रहा था. यह घटना एक निजी लाइब्रेरी के बाहर हुई जहां आरोपी और लड़की दोनों पढ़ाई करने जाते थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी को लड़की की दिनचर्या की पूरी जानकारी थी. वह पहले से ही उसके आने का इंतजार कर रहा था. युवक लड़की के पहुंचने से पहले मौके पर खड़ा था.

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी कई दिनों से लड़की की हर गतिविधि पर नजर रख रहा था. उसे पता था कि लड़की लाइब्रेरी जाने और लौटने के लिए कौन-सा रास्ता अपनाती है. पूरी वारदात CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. गोली लगने के बाद लड़की को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि लड़की की हालत अब स्थिर है. जिसके बाद पुलिस उससे पूछताछ की, जिसमें खुलासा और लड़की ने आरोपी की पहचान की और बताया कि वह उसे पहले से जानती है. लड़की ने पुलिस को बताया, 'मैं उस लड़के को जानती हूं, वह मुझे लंबे समय से परेशान कर रहा था.' 

वीडियो देखना कुछ लोगों के लिए विचलित करने वाला हो सकता है.

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस अधिकारियों ने इस घटना के बारे में बताया कि वारदात के बाद आरोपी ने मौके पर ही हथियार फेंक दिया. जांच के दौरान पुलिस को एक देसी पिस्टल बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए कई टीमें बना दी हैं और भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी हो जाएगी. 

पहले भी हुई इस तरह की घटना

अभी कुछ दिनों पहले भी इस तरह की फरीदाबाद से ही हैवानियत की खबर सामने आई थी जिसमें 15 साल की क्लास 8 में पढ़ने वाली लड़की को  4 आदमियों ने किडनैप कर उसका कार के अंदर रेप किया गया. घिनौनी हरकत के बाद आरोपियों ने लड़को को घर के पास छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता की बड़ी बहन ने पुलिस को बताया कि 26 अक्टूबर की शाम, करीब 7 बजे उसकी बहन सेक्टर 18 मार्केट गई थी. जब वह घर नहीं आई तो उसके परिवार को बहुत चिंता हुई. परिवारवालों ने इलाके में काफी समय तक ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली. लड़की के परिवार के ऑफिशियल कंप्लेंट दर्ज कराई थी.