फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद शहर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. 15 साल की क्लास 8 में पढ़ने वाली लड़की को 4 आदमियों ने किडनैप कर उसका कार के अंदर रेप किया गया. घिनौनी हरकत के बाद आरोपियों ने लड़को को घर के पास छोड़कर फरार हो गए. लड़की के परिवार के ऑफिशियल कंप्लेंट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मंगलवार को चौंकाने वाली जानकारी शेयर की.
पीड़िता की बड़ी बहन ने पुलिस को बताया कि 26 अक्टूबर की शाम, करीब 7 बजे उसकी बहन सेक्टर 18 मार्केट गई थी. जब वह घर नहीं आई तो उसके परिवार को बहुत चिंता हुई. परिवारवालों ने इलाके में काफी समय तक ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली. कंप्लेंट के मुताबिक, चार लड़कों ने लड़की को जबरदस्ती कार में बिठा लिया. उन्होंने उसे शाम 7 बजे से सुबह 4 बजे तक यानी नौ घंटे बंधक बनाकर रखा.
बहन ने बताया कि बहन को एक शांत, खाली जगह पर ले गया. फिर शक के घेरे में आए लोगों ने उसे नशीला पदार्थ दिया और उसके साथ रेप किया. हमले के बाद, उन लोगों ने लड़की को उसके घर के पास छोड़ दिया और तेजी से गाड़ी चलाकर फरार हो गए. पुलिस ने जल्दी से इन चारों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपों में सख्त नए कानूनों (भारतीय न्याय संहिता) और बच्चों के यौन अपराधों से सुरक्षा (POCSO) एक्ट के तहत किडनैपिंग और रेप शामिल हैं.
फरीदाबाद पुराने पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO), विष्णु मित्तर ने कहा कि पीड़ित लड़की अभी पूरा बयान देने के लिए तैयार नहीं है क्योंकि उसके साथ कुछ हुआ है. SHO मित्तर ने वादा किया, 'हम अभी मामले की जांच कर रहे हैं. हम सुराग ढूंढने के लिए सेक्टर 18 मार्केट के आसपास CCTV कैमरे चेक कर रहे हैं.' उन्होंने आगे कहा कि पुलिस तेजी से काम कर रही है और शक के घेरे में आए लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.