menu-icon
India Daily

Haryana Weather Update: हरियाणा में अभी और बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, IMD का अलर्ट जारी

बारिश की वजह से शहर की मुख्य सड़कें तालाब में बदल गई हैं. बस स्टैंड भी जलमग्न हो रहा है.घुटनों तक पानी भरने की वजह से लोगों को चलना दुस्वार हो गया है. विजिबिलिटी कम होने सड़क हादसों के मामले बढ़ गए हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Haryana Weather Update
Courtesy: Pinterest

Haryana Weather Update: हरियाणा में तेज बारिश ने लोगों के नाक में दम कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जगह-जगह जलभराव ने लोगों का आना जाना मुश्किल कर दिया है. मानसून के सक्रिय होने से आने वाले दिनों में 31 अगस्त तक तेज से बहुत तेज बारिश की संभावना है. बता दें आज भी प्रदेश के 13 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है.  

फतेहाबाद जिले के जाखल मंडी में सबसे ज्यादा 210 एमएम वर्षा दर्ज की गई, जबकि टोहाना में 150 एमएम और कुलां में 56 एमएम वर्षा हुई. प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई. जिनमें गुरुग्राम, भिवानी, अंबाला, हिसार, जींद, सोनीपत, फरीदाबाद, नूंह, रोहतक, झज्जर, कुरुक्षेत्र और महेंद्रगढ़ जिले शामिल हैं.

यातायात ठप, ट्रेनें रद्द

बारिश की वजह से शहर की मुख्य सड़कें तालाब में बदल गई हैं. बस स्टैंड भी जलमग्न हो रहा है.घुटनों तक पानी भरने की वजह से लोगों को चलना दुस्वार हो गया है. विजिबिलिटी कम होने सड़क हादसों के मामले बढ़ गए हैं. हरियाणा रोडवेज की बस सेवाएं भी प्रभावित. पठानकोट, जम्मू और कटरा के लिए बसें कैंसिल हो गई हैं. हालात को देखते हुए रेलवे ने 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया.

कहां कितनी बारिश?

प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई बारिश के आंकड़े भी सामने आए हैं. अंबाला में 6.6mm, हिसार में 50.4mm, करनाल में 54.4mm, रोहतक में 70.8mm, सिरसा में 41mm, गुरुग्राम में 26 mm और कैथल में 46mm बारिश दर्ज की गई. लगातार हो रही बारिश से प्रदेश में न केवल जनजीवन बाधित हुआ है बल्कि फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. तेज बारिश की वजह से खतरा भी बढ़ गया है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कई जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.