Lado Laxmi Yojana: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपना चुनावी वादा पूरा करते हुए हरियाणा की महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना लॉन्च कर दी. यह योजना 25 सितंबर से प्रभावी हो जाएगी. इस स्कीम के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. हरियाणा की कैबिनेट मीटिंग के बाद दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को लागू करने का फैसला लिया गया. यह योजना दीन दयाल उपाध्याय की जयंति पर 25 सितंबर से प्रभावी हो जाएगी. सीएम सैनी ने कहा, 'पात्र महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपए मिलेंगे.'
कौन होगा पात्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले चरण में इस योजना के तहत 1 लाख रुपये सालाना से कम आय वाले परिवारों को कवर किया जाएगा. इसके बाद इस योजना को चरण बद्ध तरीके से लागू किया जाएगा और फिर उच्च आय वाले परिवारों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा.
आगामी 25 सितम्बर से हरियाणा में महिलाओं को "दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना" के तहत हर महीने मिलेंगे ₹2,100#LadoLakshmiYojana #ViksitHaryana pic.twitter.com/JastooSCGs
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 28, 2025
पात्र संख्या की कोई लिमिट नहीं
योजना का लाभ लेने के लिए अविवाहित महिला या शादीशुदा महिला और उसके पति को पिछले कम से 15 सालों से हरियाणा का निवासी होना आवश्यक है. एक घर में पात्र महिलाओं की संख्या की कोई सीमा नहीं हैं. अगर एक घर में तीन महिलाएं पात्रता पर खरी उतरती हैं तो तीनों महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा.