menu-icon
India Daily

WI vs AUS: पैट कमिंस ने तोड़ा 62 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, कई दिग्गज छूटे पीछे

Pat Cummins, WI vs AUS: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 62 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.

Pat Cummins
Courtesy: Social Media

Pat Cummins, WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले जा रहे फ्रैंक वॉरेल ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया. उन्होंने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में 62 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़कर क्रिकेट के दिग्गजों की सूची में अपनी जगह पक्की कर ली. 

कमिंस ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को अपने गेंदबाजी कौशल से परेशान किया और दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. कमिंस ने बेहतरीन गेंदबाजी की, जब ऑस्ट्रेलिया की टीम 180 रन ही बना सकी थी.

पैट कमिंस ने तोड़ा 62 साल पुराना रिकॉर्ड

पैट कमिंस ने तीसरे दिन के आखिरी सत्र में वेस्टइंडीज के कीसी कार्थी का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिची बेनॉड के रिकॉर्ड की बराबरी की. इसके बाद, उन्होंने दूसरे सत्र में वेस्टइंडीज के कप्तान रॉस्टन चेज को 44 रन पर आउट कर बेनॉड का 62 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

रॉस्टन चेज अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ले जा रहे थे, लेकिन कमिंस ने उन्हें LBW आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बढ़त दिलाई. इस विकेट के साथ कमिंस टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तानों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए. इस सूची में पहले स्थान पर पाकिस्तान के दिग्गज कप्तान इमरान खान हैं.

कप्तानों में गेंदबाजी का जलवा

पैट कमिंस ने न केवल बेनॉड के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा, बल्कि वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तानों की लिस्ट में इमरान खान के बाद दूसरे नंबर पर आ गए. इसके अलावा, कमिंस के नाम कप्तान के रूप में 9 पांच विकेट हॉल हैं, जो इमरान खान (10) के बाद संयुक्त रूप से दूसरा सबसे ज्यादा है. हालांकि, स्पिन गेंदबाज के रूप में कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी भी रिची बेनॉड के नाम है.

कमिंस की कप्तानी का सफर

पैट कमिंस ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की कमान संभाली थी. तब से उन्होंने 28 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताब दिलाया और 2025 में भी फाइनल में पहुंचाया. दूसरी ओर, रिची बेनॉड ने 35 टेस्ट मैचों में और इमरान खान ने 48 टेस्ट मैचों में अपनी टीमों की कप्तानी की थी.