menu-icon
India Daily

IND vs SA: केएल राहुल हुए ऑउट तो बुरी तरह भड़के अनिल कुंबले, वीडियो में देखें कैसे कमेंट्री बॉक्स से लगाई फटकार

साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट के चौथे दिन केएल राहुल बुरी तरह से फ्लॉप रहे. उनके ऑउट होने के तरीके पर अनिल कुंबले भड़क गए और इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

Anil Kumble KL Rahul
Courtesy: X

गुवाहाटी: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में चल रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत को 549 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था. दूसरी पारी में भारत की शुरुआत करने केएल राहुल ने सबको निराश कर दिया. 

राहुल महज 6 रन बनाकर साइमन हार्मर की फिरकी में फंस गए. राहुल का विकेट गिरते ही कमेंट्री बॉक्स में बैठे अनिल कुंबले का गुस्सा साफ दिखा. उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

राहुल का विकेट कैसे गिरा?

दूसरी पारी में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने भारत को शुरुआत दी. लेकिन 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर साइमन हार्मर ने ऑफ स्पिन का ऐसा जादू दिखाया कि राहुल पूरी तरह बेबस नजर आए. गेंद ने डिप लिया, टर्न किया और राहुल ड्राइव खेलते हुए बोल्ड हो गए. 

अनिल कुंबले ने क्यों लगाई क्लास?

स्टार स्पोर्ट्स हिंदी कमेंट्री कर रहे अनिल कुंबले ने राहुल की तकनीक पर सवाल उठाए. कुंबले ने समझाया, "साइमन ने शानदार गेंद डाली इसमें कोई शक नहीं लेकिन केएल राहुल गेंद के नीचे नहीं आए. रिवॉल्यूशन की वजह से गेंद डिप कर गई और लाइन परफेक्ट थी."

उन्होंने आगे कहा, "चौथे-पांचवें दिन की पिच पर इतना रफ होने के बाद आम तौर पर बल्लेबाज तीनों स्टंप कवर कर लेता है क्योंकि उस एंगल से एलबीडब्ल्यू होने की संभावना कम रहती है."

यहां पर देखें अनिल कुंबले के गुस्से का वीडियो-

केएल राहुल की वजह से हैरान कुंबले

कुंबले ने कहा, "मैं हैरान हूं कि इतना अनुभवी बल्लेबाज होने के बावजूद केएल ने मिडिल-लेग गार्ड लिया. इससे ऑफ स्टंप खुला रह गया और उन्हें गेंद तक पहुंचने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ी. अगर मिडिल-ऑफ या ऑफ स्टंप पर खड़े होते तो आराम से खेल सकते थे या डिफेंड कर सकते थे."

टीम और फैंस को थी बड़ी उम्मीद

केएल राहुल आने वाली वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी करने वाले हैं. ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि वे बड़ी पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत देंगे. हालांकि, 549 रनों के लक्ष्य में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट होना फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया.

इससे पहले यशस्वी जायसवाल भी 13 रन बनाकर मार्को जैंसन की गेंद पर विकेटकीपर काइल वेरेन के हाथों कैच आउट हो गए थे. पहले बल्लेबाज के तौर पर जायसवाल ने पहली पारी में अर्धशतक जड़ा था लेकिन दूसरी पारी में वे भी नाकाम रहे.

Topics