menu-icon
India Daily

स्मृति मंधाना के पिता को अस्पताल से मिली छुट्टी, अब शादी को लेकर क्या बन रहा क्रिकेटर के घर का माहौल?

स्मृति मंधाना के पिता को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन उनकी तबीयत और हालिया तनाव की वजह से स्मृति और पलाश मुच्छल की शादी फिलहाल टाल दी गई है. दोनों परिवार नई तारीख पर विचार करने से पहले पूरी तरह स्थितियां सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Smriti Mandhana Wedding -India Daily
Courtesy: Instagram

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में है. दोनों की शादी 23 नवंबर को होनी थी, लेकिन इससे ठीक पहले आए मेडिकल इमरजेंसी ने शादी की तैयारियों पर पूरी तरह ब्रेक लगा दिया है. अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि स्मृति के पिता को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन शादी की तारीख को लेकर अभी भी कोई फैसला नहीं लिया गया है.

इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना को 25 नवंबर की सुबह सर्वहित हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है. 23 नवंबर को उन्हें हार्ट अटैक जैसे लक्षण महसूस हुए, जिसके बाद उन्हें तुरंत सांगली के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. 

कैसी है स्मृति मंधाना के पिता की हालत?

रिपोर्ट में कहा गया है कि, हॉस्पिटल मैनेजमेंट के मुताबिक श्रीनिवास की हालत अब पूरी तरह से स्टेबल है और वह खतरे से बाहर भी हैं. डॉक्टरों ने एंजियोग्राफी भी की जिसमें कोई ब्लॉकेज नहीं मिला और इससे मंधाना परिवार को राहत मिली है. स्वास्थ्य में सुधार के बाद भी परिवार ने फैसला किया कि शादी को आगे बढ़ाना ठीक होगा ताकि किसी भी तरह का अतिरिक्त तनाव ना बढ़े.

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि स्मृति के पिता के हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद से ही शादी को अनिश्चित काल के लिए रोक दिया गया है. दोनों परिवारों की तरफ से अभी तक शादी की नई तारीख का कोई संकेत नहीं दिया गया है. दिलचस्प बात यह है कि स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम से सभी शादी से जुड़े पोस्ट हटा दिए हैं, जिसके बाद फैंस के बीच और भी सवाल खड़े हो गए हैं. 

पलाश भी हुए हॉस्पिटल में भर्ती

घटना के एक दिन बाद खबर आई कि पलाश मुच्छल को भी सांगली के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें बाद में मुंबई के एक मेडिकल सेंटर में शिफ्ट किया गया. लेकिन यह साफ नहीं है कि वह अभी भी भर्ती हैं या छुट्टी दे दी गई है.

पलाश की मां ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि, पलाश स्मृति के पिता के बहुत करीब हैं और जब वह बीमार पड़े तो पलाश ने खुद कहा कि जब तक वह ठीक नहीं हो जाते शादी की रस्में आगे नहीं बढ़ानी चाहिए. उन्होंने बताया कि हल्दी के बाद से ही पलाश की तबीयत खराब हो गई थी.