Sheetal Murder Case: हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र में 24 वर्षीय हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. इस सनसनीखेज हत्या के मुख्य आरोपी के तौर पर शीतल के प्रेमी सुनील को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ में सुनील ने हत्या की बात कबूल की है. प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह हत्या प्रेम संबंधों में तनाव का नतीजा बताई जा रही है.
शीतल चौधरी पानीपत के खलीला माजरा की रहने वाली थीं और हाल ही में अपनी बहन नेहा के साथ सतकरतार कॉलोनी में रह रही थीं. वह हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक मॉडल के रूप में काम करती थीं. 14 जून को शीतल गांव अहर में एक हरियाणवी एल्बम की शूटिंग के लिए गई थीं, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटीं. उनकी बहन नेहा ने 15 जून को पानीपत के मतलौडा थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.