menu-icon
India Daily

Delhi Monsoon: दिल्ली में आज फिर छाए रहेंगे काले बादल, जमकर होगी बरसात, मौसम विभाग की चेतावनी

बारिश ने दिल्ली में सियासत को भी गरमा दिया है. आम आदमी पार्टी ने सरकार पर बारिश की तैयारियों को लेकर हमला बोला. वहीं मुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री ने बचाव में कहा कि प्रशासन ने हर जरूरी कदम समय पर उठाए और जल्द हालात संभाले गए.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Delhi Monsoon
Courtesy: Pinterest

Delhi Monsoon: बुधवार, 30 जुलाई की सुबह दिल्ली-एनसीआर में फिर से आसमान में काले बादलों का डेरा रहा. कई इलाकों में हल्की से लेकर तेज बारिश भी हुई, जिससे मौसम तो सुहावना हो गया, लेकिन सड़कों पर हालात और बिगड़ गए. मंगलवार को सुबह-सुबह हुई जोरदार बारिश से दिल्लीवालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कनॉट प्लेस से लेकर आईटीओ तक की सड़कों पर पानी भर गया, जिससे ट्रैफिक रेंगता नजर आया और लोग घंटों जाम में फंसे रहे.

इतना ही नहीं, बारिश को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि बारिश की कोई तैयारी नहीं थी. वहीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने दावा किया कि हालात पर जल्द काबू पा लिया गया और प्रशासन ने तेज़ी से काम किया.

भारी बारिश से दिल्ली की रफ्तार थमी

मंगलवार को दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई. सफदरजंग वेधशाला में 68.1 मिमी बारिश हुई, जबकि रिज इलाके में 129.8 मिमी तक पानी बरसा. लोदी रोड, प्रगति मैदान, पूसा और आयानगर जैसे इलाकों में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई. इससे सड़कों पर जलभराव हो गया और कई जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही.

हवा हुई साफ, मौसम ने ली राहत की करवट

भारी बारिश और हवाओं की वजह से दिल्ली की हवा एक बार फिर साफ हो गई है. मंगलवार को AQI 86 था, जो अब घटकर 72 हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे जुलाई महीने में दिल्ली की वायु गुणवत्ता “संतोषजनक” रही है, जिसका श्रेय मानसून को जाता है.

बरसात पर भी शुरू हुआ सियासी संग्राम

बारिश ने दिल्ली में सियासत को भी गरमा दिया है. आम आदमी पार्टी ने सरकार पर बारिश की तैयारियों को लेकर हमला बोला. वहीं मुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री ने बचाव में कहा कि प्रशासन ने हर जरूरी कदम समय पर उठाए और जल्द हालात संभाले गए. अब देखना ये होगा कि अगले कुछ दिनों में मौसम और राजनीति, दोनों का मिज़ाज क्या रहता है.