दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बुधवार रात मौसम ने अचानक करवट ले ली. भयंकर बारिश और तूफान ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया. तेज हवाओं, बारिश और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि ने कई शहरों में तबाही मचाई. इस प्राकृतिक आपदा के कारण कई जगहों पर बिजली आपूर्ति ठप हो गई, सड़कों पर लंबा जाम लगा, और पेड़ों, होर्डिंग्स व बोर्ड्स के गिरने की घटनाएं सामने आईं.
दिल्ली के सफदरजंग इलाके में हवाओं की रफ्तार 79 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई, जिसने शहर को हिलाकर रख दिया. गाजियाबाद में तेज आंधी के बाद मूसलाधार बारिश हुई, जिससे सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई. कई इलाकों में ओलावृष्टि ने लोगों को हैरान कर दिया. बागपत में भी तेज हवाएं और बारिश के साथ ओले गिरने की खबरें सामने आईं, जिससे स्थानीय लोग परेशान रहे.
#WATCH | Delhi | A tree fell, affecting two vehicles, near the Hazarat Nizamuddin Police Station as the national capital witnessed heavy rainfall accompanied by wind. pic.twitter.com/jlagecqtAT
— ANI (@ANI) May 21, 2025
तेज बारिश के साथ हवा के चलते कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए. नोएडा में भी कई जगहों से पेड़ उखड़ने की खबरें आईं आंधी और बारिश से केवल पेड़ ही नहीं बल्कि नोएडा सेक्टर 37 में एक होर्डिंग भी उड़ गया.
#WATCH | Uttar Pradesh | A pole fell in front of Sector-145 metro station on Noida-Greater Noida Expressway after heavy rainfall accompanied by wind was witnessed in the area.
— ANI (@ANI) May 21, 2025
(Source: Noida Police) pic.twitter.com/r5iplNVVjX
चंडीगढ़ में भी तूफान का कहर
चंडीगढ़ में तूफान का असर इतना जबरदस्त था कि सेक्टर-22 में कई पेड़ जड़ से उखड़ गए. गिरे हुए पेड़ों और होर्डिंग्स ने सड़कों को अवरुद्ध कर दिया, जिसके कारण ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई. कई जगहों पर घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही, जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. बिजली आपूर्ति बाधित होने से रात में कई इलाके अंधेरे में डूब गए, जिसने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दीं.
मौसम विभाग ने क्या कहा?
मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान और बारिश पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय मौसमी परिस्थितियों के मिलन का परिणाम है. विभाग ने अगले कुछ घंटों में भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.