menu-icon
India Daily

दिल्ली के सादिक नगर और लक्ष्मी नगर में दो स्कूलों को आज बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली के सादिक नगर और लक्ष्मी नगर में दो स्कूलों को आज बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Delhi School Bomb Threat India Daily Live
Courtesy: Grok AI

नई दिल्ली: आज दिल्ली के दो स्कूलों में बम की धमकी दी गई है. ईस्ट दिल्ली के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई. जिन दो स्कूलों को धमकी मिली है, उसमें लक्ष्मी नगर का लवली पब्लिक स्कूल है. वहीं, दूसरा मयूर विहार का अहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल है. इन्हें ईमेल के जरिए धमकी दी गई है. 

दिल्ली फायर ब्रिगेड के मुताबिक, रोहिणी के एक स्कूल को भी बुधवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सभी स्कूलों में एहतियात के तौर पर क्लासेज को रोक दिया गया है. साथ ही सभी टीचर्स, स्टाफ और स्टूडेंट्स को स्कूल से सुरक्षित बाहर निकाला गया है. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है और यह चेक किया जा रहा है कि यह मेल कहां से आया है. फिलहाल तक स्कूल से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. 

स्कूल ने भेजा पेरेंट्स को नोटिस: 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन स्कूल ने माता-पिता को एक डिटेल नोटिस भेजा. इसमें अलग-अलग क्लास के हिसाब से पिकअप टाइम बताया गया था. शेड्यूल के अनुसार, नर्सरी से क्लास 2 तक के बच्चों को सुबह 9.30 बजे से लेने का समय तय किया गया था. इसके बाद दूसरी क्लास के बच्चों को 15 मिनट के अंतर पर बुलाया गया था. वहीं, क्लास 9 और उससे ऊपर के बच्चों को सुबह सुबह 10.15 बजे बुलाया गया.

नोटिस में कहा गया कि स्कूल को बम की धमकी मिली है. बच्चों को घर भेजा जा रहा है. साथ ही कहा कि जो शेड्यूल दिया गया है उसके अनुसार, बच्चों को पिक कर लें. वहीं, अहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल को भी बम की धमकी मिली थी. इस स्कूल ने सुबह 11.30 बजे बच्चों को जल्दी घर भेजने का इंतजाम किया. स्कूलों ने माता-पिता से अनुरोध करते हुए कहा कि वो पिकअप के समय वैन ड्राइवरों से बात करें. साथ ही सहयोग भी करें. 

दो कॉलेज कैंपस को भी मिली थी बम की धमकी:

बता दें कि पिछले बुधवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो कॉलेजों देशबंधु कॉलेज और रामजस कॉलेज को भी बम की धमकी मिली थी. इसके बाद दोनों कैंपस में पुलिस टीमें, बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्ते तैनात किए गए थे. हालांकि, तलाशी में कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली.