menu-icon
India Daily

अरुणाचल प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरा ट्रक; 21 मजदूरों की मौत

अरुणाचल प्रदेश के अंजाव जिले से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां मजदूरों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, हादसे में कम से कम 21 मजदूरों की मौत हो गई है.

auth-image
Edited By: Anuj
Road accident

अंजाव: अरुणाचल प्रदेश के अंजाव जिले से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां मजदूरों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, हादसे में कम से कम 21 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति चमत्कारिक रूप से इस भयानक हादसे में बच गया. 

22 मजदूरों में से 18 असम के तिनसुकिया जिले में स्थित गिलपुखुरी चाय बागान के रहने वाले बताए जा रहे हैं. अभी तक 17 शव बरामद किए जा चुके हैं और स्थानीय प्रशासन शेष शवों को निकालने के प्रयास में जुटा है.

इंडो-चीन बॉर्डर रोड पर हुआ सड़क हादसा

अरुणाचल प्रदेश के अंजाव जिले में यह दर्दनाक सड़क हादसा 8 दिसंबर को हुआ. हैयूलियांग चगलागाम इंडो-चीन बॉर्डर रोड पर मजदूरों से भरा ट्रक अचानक संतुलन खोकर 700 मीटर गहरी खाई में गिर गया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसे में 21 लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव टीमें भेज दी हैं. 

डिप्टी कमिश्नर ने क्या बताया

अंजाव के डिप्टी कमिश्नर मिलो कोजिन ने बताया कि हादसा एक खतरनाक पहाड़ी मोड़ पर हुआ. सड़क बहुत संकरी है और कई हिस्सों में ढलान काफी तेज है. मजदूर इस इलाके में चल रहे बॉर्डर रोड निर्माण कार्य में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे.

रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया

हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. इसके बाद पुलिस, जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन और सेना की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. खाई गहरी होने की वजह से बचाव कार्य में काफी मुश्किल आ रही है. कई मजदूर खाई में फंसे हुए पाए गए हैं और उन्हें निकालने में समय लग रहा है.

खाई में अलग-अलग हिस्सों में मिले शव

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और कई मजदूरों के शव खाई में अलग-अलग हिस्सों में पाए गए हैं. यह क्षेत्र अपने कठिन भौगोलिक हालातों के लिए जाना जाता है. इंडो-चीन बॉर्डर से जुड़े सड़क निर्माण में काम करने वाले मजदूरों को रोजाना खतरनाक रास्तों और संकरी सड़कें पार करनी पड़ती हैं. खराब मौसम और भूस्खलन भी अक्सर हादसों का कारण बनते हैं.

हादसे की जांच की जाएगी

अधिकारियों ने कहा कि हादसे की पूरी जांच की जाएगी ताकि यह पता चल सके कि ट्रक की रफ्तार तेज थी या सड़क की हालत हादसे की वजह बनी. जिला प्रशासन ने मृतकों के परिवारों से संपर्क करना शुरू कर दिया है और उन्हें पूरी मदद देने का भरोसा दिया है.