दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में शनिवार को मौसम ने राहत दी है. राजधानी दिल्ली में जहां तेज बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे, वहीं उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी मानसून सक्रिय हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही अनुमान जताया था कि आज मौसम करवट लेगा और कुछ क्षेत्रों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है.
राजधानी दिल्ली के द्वारका, जनकपुरी, मयूर विहार, लक्ष्मी नगर, साकेत, लाजपत नगर, कश्मीरी गेट और आईटीओ जैसे कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई है. गड़गड़ाहट के साथ आई इस बारिश से तापमान में गिरावट आई और उमस से जूझ रहे लोगों को राहत मिली है. हालांकि कुछ जगहों पर हल्का जलभराव भी देखने को मिला, लेकिन मौसम सुहाना हो गयाहै. मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम 26°C रहने की संभावना जताई थी. हालांकि जुलाई का कुल बारिश का आंकड़ा अब भी औसत से 19% कम है.
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार देर रात से शुरू हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. लखनऊ और आसपास के जिलों में जोरदार बारिश से तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. राज्य के कई हिस्सों में पहले ही रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं. देहरादून में मौसम बार-बार बदलता रहा कभी धूप, तो कभी तेज बारिश. नालियों के ओवरफ्लो होने से शहर की कई सड़कों पर पानी भर गया. प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.