menu-icon
India Daily

Eng vs Ind 3rd Test: जो रुट ने लॉर्ड्स में रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के साथ खास क्लब में हुए शामिल

लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ा. उन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 8000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया और इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के केवल चौथे बल्लेबाज बन गए.

auth-image
Edited By: Garima Singh
ENG VS IND
Courtesy: x

ENG vs IND: लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ा. उन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 8000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया और इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के केवल चौथे बल्लेबाज बन गए. यह उपलब्धि उन्होंने शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन हासिल की. रूट से पहले यह कारनामा केवल दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, महेला जयवर्धने और जैक्स कैलिस ही कर पाए हैं.

चौथे दिन लंच के समय जो रूट ने 99 टेस्ट मैचों की 170 पारियों में 51.67 की शानदार औसत से 8009 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 25 शतक और 37 अर्धशतक जड़े. इस खास समूह में सचिन तेंदुलकर अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने नंबर 4 पर 10,000 से अधिक रन बनाए. तेंदुलकर ने 179 मैचों में 13,492 रन बनाए, जिसमें 44 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं. रूट के बाद इस सूची में महेला जयवर्धने (9,509 रन), जैक्स कैलिस (9,033 रन), विराट कोहली (7,564 रन) और ब्रायन लara (7,535 रन) का नाम आता है.

राहुल द्रविड़ को पछाड़ा

रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन एक और उपलब्धि अपने नाम की. उन्होंने अपना 37वां टेस्ट शतक जड़कर भारत के दिग्गज राहुल द्रविड़ के 36 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा और सर्वाधिक टेस्ट शतकों की सूची में पांचवां स्थान हासिल किया. 99 रनों पर नाबाद रहने के बाद रूट ने अगले दिन की पहली गेंद को बाउंड्री पर पहुंचाकर अपना शतक पूरा किया. यह शतक 192 गेंदों में आया, जो चुनौतीपूर्ण पिच पर उनकी तकनीक और धैर्य का शानदार प्रदर्शन था.

मैदान पर भी चमके रूट

रूट का कमाल केवल बल्ले तक सीमित नहीं रहा. आखिरी सत्र में उन्होंने फील्डिंग में भी इतिहास रचा. पहली स्लिप में शानदार डाइविंग कैच के साथ उन्होंने अपना 210वां टेस्ट कैच लिया, जिससे राहुल द्रविड़ के गैर-विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक टेस्ट कैच के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. यह कैच बेन स्टोक्स की गेंद पर करुण नायर (40 रन) के बल्ले का बाहरी किनारा लेने के बाद आया.