Delhi SIR: बिहार के बाद, भारतीय चुनाव आयोग ने दिल्ली में वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिव्यू (SIR) कराने की तैयारी शुरू कर दी है. SIR की सटीक तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार, जिन लोगों का नाम 2002 की वोटर लिस्ट में नहीं है, उन्हें अपना कैलकुलेशन फॉर्म जमा करते समय पहचान पत्र दिखाना होगा.
इसे लेकर CEO ऑफिस ने एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि आयोग ने वोटर लिस्ट की सटीकता बनाए रखने के लिए पूरे देश में SIR शुरू करने का फैसला किया है. साथ ही बताया गया है कि यह प्रोसेसर दिल्ली में भी जल्द ही शुरू किया जाएगा.
CEO Delhi has started preparations for successful conduct of SIR-2025 in Delhi.
-Voter list of SIR-2002 and mapping with present constituencies uploaded
Check voter list (2002): https://t.co/8cUyGyKBEZ
Check constituency mapping: https://t.co/SXYDrEktk1#SIR2025 @ECISVEEP pic.twitter.com/sUzDqzfGW9— CEO, Delhi Office (@CeodelhiOffice) September 17, 2025Also Read
- आरोपी को पकड़ने गई पुलिस, रिश्तेदारों ने घेरकर पीटा, कई पुलिसवाले AIIMS में भर्ती-Video
- Delhi BMW Accident: 'जानबूझकर दूर अस्पताल ले गई...'BMW हादसे में दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा, कोर्ट ने 27 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा
- Delhi Sewer Accident: दिल्ली में सीवर बना मौत का कुंआ, सफाई के दौरान निकलती जहरीली गैस से 3 सफाईकर्मियों की हालत गंभीर, एक की मौत
बता दें कि पिछले महीने, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा था कि देशव्यापी SIR कब होगा, इसकी तारीख जल्द ही बताई जाेगी. वोटर्स को अपनी जानकारी चेक करने में मदद के लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 2002 की वोटर लिस्ट को ऑनलाइन अपलोड भी कर दिया है. वर्तमान विधानसभा क्षेत्रों को 2002 के विधानसभा क्षेत्रों से मैप किया गया है. इससे मतदाता यह देख सकेंगे कि उनका या उनके माता-पिता का नाम 2002 की लिस्ट में है या नहीं.
डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर्स, इलेक्ट्रॉल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर्स और बूथ लेवल ऑफर्स समेत सभी अधिकारियों को SIR प्रक्रिया की ट्रेनिंद दी गई है. बता दें कि जानकारी इक्ट्ठा करने के लिए बीएलओ निर्वाचन क्षेत्रों के हर घर का दौरा भी करेंगे.
वोटर्स से अनुरोध किया गया है कि वो खुद के लिए और अपने माता-पिता के लिए 2002 की लिस्ट की जांच करें. अगर किसी का नाम 2002 या 2025 की लिस्ट में नहीं है, तो उन्हें केवल एक कैलकुलेशन फॉर्म और 2002 की वोटर लिस्ट का हिस्सा जमा करना होगा. हालांकि, अगर व्यक्ति का नाम 2002 की लिस्ट में नहीं है, लेकिन उसके माता-पिता के नाम लिस्टेड हैं, तो उन्हें कैलकुलेशन फॉर्म और 2002 की लिस्ट में अपने माता-पिता का नाम दिखाने वाले एक हिस्से के साथ पहचान प्रमाण देना होगा.