Delhi News: दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का प्रयास करते समय कुछ लोगों के समूह द्वारा किये गए हमले में कई दिल्ली पुलिसकर्मी घायल हो गए. अधिकारियों के अनुसार, पुलिस की एक टीम चंदन होला गांव में आजम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार करने पहुंची थी, जिसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था.
जब अधिकारियों ने उसे हिरासत में लेने की कोशिश की तो आजम और उसके कुछ रिश्तेदारों ने कथित तौर पर इसका विरोध किया और पुलिस टीम पर हिंसक हमला कर दिया. इस झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें बाद में इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. हमले के वीडियो में कई लोग सड़क पर पुलिस से भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. हमलावरों में से एक पुलिस से भागता हुआ भी दिखाई दे रहा है.
दिल्ली के फतेहपुर बेरी में महिलाएं पुलिस अधिकारियों से मारपीट अपने रिश्तेदार और इलाके के घोषित अपराधी आजम को छुड़ाने के लिए हंगामा कर रही पुलिस आजम को NBW पर अरेस्ट करने गई थी पुलिस ने संयम दिखाते हुए किसी भी महिला के साथ हाथापाई नहीं की पर आजम फरार हो गया सभी की खिलाफ केस दर्ज pic.twitter.com/Ds34URh0oV
— Îñsp Prashant (@PrashantInsp) September 17, 2025
घायल पुलिसकर्मियों के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस कई जगहों पर छापा मार रही है. एक वीडियो में आरोपी पुलिस की पकड़ से जबरन भागता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, इसी वीडियो में कुछ युवक पुलिस पर डंडे और पत्थर से हमला करते दिख रहे हैं. साथ ही कुछ महिलाएं पुलिस को रोकती हुई नजर आ रही हैं.