Delhi Airport Guard Accident: दिल्ली के महिपालपुर इलाके से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक थार SUV सुरक्षा गार्ड को कुचलती है. सोमवार सुबह एक थार चालक ने राजीव कुमार पर गाड़ी चढ़ा दी, क्योंकि उन्होंने तेज हॉर्न बजाने से मना कर दिया था.
बिहार के रहने वाले राजीव कुमार दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं. सोमवार सुबह जब वे ड्यूटी के बाद कैब से उतरकर महिपालपुर चौक के पास घर की ओर पैदल जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक थार SUV ने बार-बार तेज हॉर्न बजाना शुरू कर दिया. राजीव ने ड्राइवर से हॉर्न बंद करने को कहा.
SUV चला रहे विजय नामक युवक, जो रंगपुरी इलाके का निवासी है, ने पहले राजीव से उनकी ड्यूटी वाली लाठी मांगी. राजीव के मना करने पर आरोपी ने धमकी दी, 'मैं तुझे कुचल दूंगा.' कुछ ही सेकंड बाद, जैसे ही राजीव ने सड़क पार की, विजय ने अपनी थार से उन्हें टक्कर मारी. इससे भी अधिक हैरान करने वाली बात यह रही कि विजय ने गाड़ी को रिवर्स कर दोबारा राजीव पर चढ़ा दी.
हॉर्न बजाने से मना करने पर थार वाले ने गार्ड को कुचल दिया, जीवन में हमेशा थार वाले पागल से बचकर चले pic.twitter.com/z7jTh1r01H
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) May 5, 2025
इस हादसे में राजीव कुमार के दोनों पैरों में गंभीर फ्रैक्चर आए हैं और उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने 6 घंटे के भीतर आरोपी विजय को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी पर आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत केस दर्ज किया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि यह जानबूझकर किया गया हमला था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है.'