menu-icon
India Daily

Delhi crime news: दिल्ली का गैंगस्टर यूपी में गिरफ्तार, हत्या के मामले में था आरोपी, ‘बाबू खत्री गैंग’ का था गुर्गा

दिल्ली पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले में 26 साल के कथित गैंगस्टर सैफ अली को गिरफ्तार किया है. सैफ पर द्वारका में क्षेत्रीय वर्चस्व कायम करने के लिए एक युवक पर गोली चलाने का आरोप है

auth-image
Edited By: Garima Singh
SAIF ALI
Courtesy: X

Delhi crime news: दिल्ली पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले में 26 साल के कथित गैंगस्टर सैफ अली को गिरफ्तार किया है. सैफ पर द्वारका में क्षेत्रीय वर्चस्व कायम करने के लिए एक युवक पर गोली चलाने का आरोप है. यह गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की विशेष छापेमारी के दौरान उत्तर प्रदेश के हसुपुर गांव से की गई है. 

द्वारका के जेजे कॉलोनी का निवासी सैफ अली ‘बाबू खत्री गैंग’ का प्रमुख सदस्य है. पुलिस के मुताबिक, वह बिंदापुर थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के एक मामले में भी आरोपी था. 29 मार्च की आधी रात को सैफ और उसके दो साथियों ने पुरानी रंजिश के चलते अरुण नाम के युवक पर हमला किया. पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने बताया, “सैफ और उसके दो साथियों ने द्वारका के फेज 3 में मस्जिद वाली गली के पास अरुण की कथित तौर पर पिटाई की. उन्होंने उस पर दो राउंड गोलियां चलाईं, जिनमें से एक उसके पैर में लगी. इसके बाद वे घटनास्थल से भाग गए. 

सैफ अली का आपराधिक इतिहास

पुलिस ने बताया कि सैफ एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ डकैती, छीनाझपटी, अवैध हथियार रखने और हत्या के प्रयास जैसे नौ से अधिक मामले दर्ज हैं. 2022 में एक डकैती मामले में उसे भगोड़ा भी घोषित किया गया था. सैफ स्थानीय लोगों में दहशत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर बंदूकों और पिस्तौल के साथ तस्वीरें पोस्ट करता था. 

गैंग की गतिविधियां और जांच

स्कूल छोड़ चुका सैफ बाइक मैकेनिक का काम करता था, लेकिन वह असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर ‘बाबू खत्री गैंग’ का हिस्सा बन गया. यह गैंग पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में अन्य आपराधिक समूहों के साथ टकराव में शामिल है. पुलिस ने बताया कि घटना के समय अरुण अपनी मां के साथ घर लौट रहा था और खाना खरीदने बाहर गया था, तभी सैफ ने उस पर हमला किया. पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की पहचान और उनके अन्य आपराधिक कृत्यों की जांच कर रही है.