menu-icon
India Daily

सीसीटीवी फुटेज में देखें लाल किले में हुए ब्लास्ट का सटीक क्षण, नया वीडियो आया सामने

लाल किले के पास हुए एक घातक विस्फोट में अभी तक कई लोगों की मौत हो गई है. इस दौरन करीब दो दर्जन लोग भी घायल हुए हैं. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

Shilpa Shrivastava
सीसीटीवी फुटेज में देखें लाल किले में हुए ब्लास्ट का सटीक क्षण, नया वीडियो आया सामने
Courtesy: @ANI X

नई दिल्ली: लाल किले के पास हुए एक घातक विस्फोट में अभी तक कई लोगों की मौत हो गई है. इस दौरान करीब दो दर्जन लोग भी घायल हुए हैं. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें विस्फोट के सटीक क्षण को दिखाया गया है. लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास लगे एक ट्रैफिक कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई. इस फुटेज के अनुसार, एक व्हाइट कलर की हुंडई i20 कार ट्रैफिक में धीरे-धीरे आगे बढ़ती दिख रही है. 

इस वीडियो में कार के चारों तरफ ई-रिक्शा, ऑटो और अन्य व्हीकल खड़े हैं. अचानक ही इस कार में ब्लास्ट हो जाता है. यह घटना रविवार शाम लगभग 6:52 बजे हुई, जिससे पुरानी दिल्ली को हिलाकर रख दिया. इससे आस-पास मौजूद कार और इमारतों को काफी नुकसान झेलना पड़ा. इस घटना की जांच एनआईए कर रही है और इसे जघन्य आतंकवादी कृत्य बता रही है.

क्या है सीसीटीवी फुटेज में?

इस वीडियो में कार में विस्फोट होते साफ दिखाई दे रहा है. एक व्हाइट कलर की हुंडई i20 कार ट्रैफिक में काफी स्लो चल रही थी. यह कार धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी. तभी अचानक उसमें आग लग गई. इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गई. जब वो पहुंचे कार पूरी तरह से नष्ट हो चुकी थी. इस दौरान 12 से 13 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल हैं. 

विस्फोट के पीछे किसका हाथ बताया जा रहा है?

मामले की जांच कर रहे लोगों ने बताया कि यह विस्फोट एक व्हाइट कलर की हुंडई i20 में हुआ, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर HR 26CE7674 है. इनका मानना ​​है कि यह कार 32 वर्षीय डॉ. उमर नंबी चला रहा था. इस पर शक जताया जा रहा है कि यह पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है, जो एक आतंकवादी संगठन है. 

बता दें कि डॉ. नबी ने यह कार कुछ दिन पहले ही, 29 अक्टूबर को फरीदाबाद के एक कार डीलर सोनू से खरीदी थी. फुटेज के अनुसार कार खरीदने के बाद डॉ. नबी को एक PUC जाते हुए दिखाया गया है. इसके बाद वो कार को एक मेडिकल कॉलेज लेकर गया. यहां पर डॉ. मुजम्मिल शकील से जुड़े एक अन्य व्हीकल के पास इस कार को पार्क किया गया है. बता दें कि शकील को बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक जब्ती में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

विस्फोट से पहले की टाइमलाइन: 

विस्फोट वाले दिन दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सीसीटीवी कैमरा ने हुंडई i20 पर नजर रखी. कार को पहले कनॉट प्लेस इलाके में और फिर मयूर विहार में देखा गया. दोपहर 3:19 बजे, यह चांदनी चौक में सुनहरी मस्जिद के पास एक पार्किंग में घुसी. कार तीन घंटे से ज्यादा समय तक वहां रही. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कार में डॉ. नबी था. शाम लगभग 6:30 बजे कार वहां से निकल गई. इसके बाद यह लाल किलो की तरफ बढ़ी और शाम में विस्फोट हो गया.