Rahul Gandhi Makes Imarti: दिवाली के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजधानी में पारंपरिक अंदाज में त्योहार की मिठास साझा की. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को पुरानी दिल्ली की प्रसिद्ध घंटेवाला मिठाई की दुकान पर पहुंचकर खुद इमरती और बेसन के लड्डू बनाए, जिसका वीडियो उन्होंने शेयर किया है.
सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि दिवाली की असली मिठास सिर्फ़ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समुदाय में भी होती है. इस सदियों पुरानी प्रतिष्ठित दुकान की मिठास आज भी वैसी ही है, शुद्ध, पारंपरिक और दिल को छू लेने वाली.
घंटेवाला मिठाई की यह दुकान पुरानी दिल्ली की सबसे मशहूर और ऐतिहासिक मिठाई की दुकानों में से एक है. वीडियो में दुकान के मालिक बताते हैं कि उन्होंने गांधी परिवार की कई पीढ़ियों, राहुल की दादी, पिता और अन्य सदस्यों को मिठाई परोसी है और अब वह राहुल की शादी पर मिठाई देने का इंतज़ार कर रहे हैं. इस पर राहुल मुस्कुरा देते हैं और मिठाई बनाने में जुट जाते हैं. राहुल, दुकान के कारीगरों के साथ पारंपरिक तरीके से इमरती और लड्डू बनाते दिखे. उन्होंने बताया कि इन मिठाइयों को बनाना आसान नहीं है, इसमें बहुत मेहनत और हुनर लगता है.
वीडियो के साथ गांधी ने दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने लिखा 'भारत खुशियों के दीपों से जगमगाए, हर घर में सुख, समृद्धि और प्रेम का प्रकाश फैले.' उन्होंने लोगों से यह भी पूछा कि वे अपनी दिवाली कैसे खास बना रहे हैं.
राहुल गांधी द्वारा शेयर किया गया वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. कई लोगों ने राहुल गांधी की इस पहल को धरातल से जुड़ा और दिल को छू लेने वाला बताया है.