menu-icon
India Daily

लव ट्रायंगल ने छीनी दो जिंदगियां! सनकी आशिक ने गर्भवती पत्नी और पति पर किए चाकू से वार, फिर जो हुआ जानकर दहल जाएगा दिल

Qutub Road: मध्य दिल्ली के राम नगर में प्रेम संबंधों के चलते दो लोगों की जान चली गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. मृतकों में 22 वर्षीय शालिनी (गृहिणी, गर्भवती) और 34 वर्षीय शैलेंद्र (आशु, शालिनी का प्रेमी) शामिल हैं. शालिनी का पति आकाश अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है.

princy
Edited By: Princy Sharma
लव ट्रायंगल ने छीनी दो जिंदगियां! सनकी आशिक ने गर्भवती पत्नी और पति पर किए चाकू से वार, फिर जो हुआ जानकर दहल जाएगा दिल
Courtesy: Pinterest

Delhi Crime News: मध्य दिल्ली के राम नगर इलाके में प्रेम-प्रसंग ने दो जिंदगियां छीन ली हैं, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. मृतकों की पहचान 22 वर्षीय शालिनी (गृहिणी, दो बेटियों की मां और गर्भवती) और 34 वर्षीय आशु उर्फ ​​शैलेंद्र (स्थानीय अपराधी और शालिनी का प्रेमी) के रूप में हुई है. 

शालिनी के पति, 23 वर्षीय ई-रिक्शा चालक आकाश, फिलहाल अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, शालिनी और आकाश के रिश्ते में कड़वाहट आने के बाद शालिनी ने आशु से दोस्ती कर ली थी और वे कुछ समय तक साथ भी रहे थे. 

आशु ने किया ये दावा

बाद में, शालिनी जब पति आकाश और बच्चों के पास वापस लौट आई, तो आशु बेहद नाराज था. आशु दावा करता था कि शालिनी अपने अजन्मे बच्चे की मां बनने वाली है और वह उस बच्चे का पिता है, जबकि शालिनी ने आकाश को ही पिता बताया, जिससे आशु गुस्से में आग-बबूला था.

आशु ने शालिनी पर किए चाकू से वार

यह भयानक वारदात देर रात Qutub Road पर तब हुई जब आकाश और शालिनी उनकी मां (शीला) से मिलने गए थे. अचानक आशु चाकू लेकर सामने आया और पहले उसने आकाश पर हमला किया, लेकिन आकाश ने वार को चकमा दे दिया. इसके बाद, उसने ई-रिक्शा में बैठी शालिनी पर एक के बाद एक कई वार किए और उसे लहूलुहान कर दिया. 

आरोपी को उतारा मौत के घाट

पत्नी को बचाने आए आकाश को भी आशु ने चाकू मारा, लेकिन घायल होने के बावजूद आकाश ने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने आशु से चाकू छीना और हमलावर को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि, शालिनी और आशु को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. शालिनी की मां शीला के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. यह सनसनीखेज वारदात पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर गई है.