IND vs AUS 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच पर्थ में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की मदद बारिश ने भी की क्योंकि खेल में 4 बार बारिश की वजह से रूकावट आई, जो बल्लेबाजों के लिए मुश्किल घड़ी थी. बारिश की वजह से ही इस मुकाबले को 26 ओवर का कर दिया गया.
भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को डीएलएस नियम के तहत 131 रनों का जीत के लिए लक्ष्य मिला. ऐसे में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने इसको लेकर सवाल उठाए. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नियमों की जमकर आलोचना की.
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए चोपड़ा ने आईसीसी के नियमों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "भारत ने इस मुकाबले में 26 ओवर बल्लेबाजी की और 9 विकेट खोकर 136 रन बनाए. टीम इंडिया ने कुल 156 गेंदें खेली और रन 136 बने. उसको भी आईसीसी के नियमों की वजह से 131 कर दिया गया. यह भारत के साथ अन्याय है और आप इसे 140-145 कर सकते थे क्योंकि टीम इंडिया पहले 50 ओवर के हिसाब से खेल रही थी और अचानक उन्हें टी20 मोड में जाना पड़ा.
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने ने आगे कहा, "भारत के एक गेंदबाज के अलावा कोई भी 5 ओवर से अधिक की गेंदबाजी नहीं कर सकता है. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए एक गेंदबाज ने 7 ओवर की गेंदबाजी की और एक ने 6 ओवर की गेंदबाजी की. ऐसे में यह भारत के साथ गलत है और इन नियमों में कुछ बदलाव करने चाहिए."
टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर इस मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप रहा. रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी पर 14 गेंदों पर 8 रन बनाए, जबकि विराट कोहली 8 गेंदें खेले लेकिन अपना खाता भी नहीं खोल सके. तो वहीं कप्तान शुभमन गिल भी 10 रन बनाकर ऑउट हो गए थे और इस तरह से भारत ने 25 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे.