menu-icon
India Daily

तीखी बहस के बीच पति ने पत्नी का घोंटा गला, वॉटर हीटर चालू कर बाथरूम में छोड़ा शव; फिर...

Bengaluru: बेंगलुरु के हेब्बागोड़ी में घरेलू हिंसा का भयावह मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को गला घोंटकर मार डाला और उसके शव को बिजली के झटके से हुई मौत बताने की कोशिश की. पुलिस ने 25 वर्षीय इलेक्ट्रिशियन, प्रशांत कम्मार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Bengaluru​​​​​​​ Crime News
Courtesy: Pinterest

Bengaluru Crime News: बेंगलुरु से घरेलू हिंसा और धोखे का एक खौ़फनाक मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और उसकी मौत को एक दुर्घटनावश बिजली के झटके से हुई मौत दिखाने की कोशिश की. यह सनसनीखेज घटना हेब्बागोड़ी के मारागोंडनाहल्ली में हुई. पुलिस ने 25 वर्षीय प्रशांत कम्मार को गिरफ्तार किया, जो एक इलेक्ट्रिशियन था और जिसने पत्नी रेशमा की हत्या कर दी थी.

प्रशांत और उसकी पत्नी रेशमा (32) की शादी में लगातार झगड़े होते थे. रेशमा के परिवार वालों का कहना है कि प्रशांत अक्सर उसे धोखा देने का आरोप लगाता था. उनकी शादी के कुछ ही समय बाद 15 अक्टूबर को दोनों के बीच तीखा झगड़ा हुआ. पुलिस के अनुसार, प्रशांत ने रेशमा की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बाथरूम में रख दिया.

हत्या को हादसा बनाने की कोशिश

प्रशांत ने अपने अपराध को छिपाने के लिए रेशमा के शव को बाथरूम में रखकर उसके पास एक पानी हीटर चालू कर दिया, ताकि इसे इलेक्ट्रिक शॉक का हादसा दिखाया जा सके. जब रेशमा की 15 वर्षीय बेटी स्कूल से घर लौटी, तो उसने अपनी मां को बाथरूम में पड़ा हुआ देखा और तुरंत दादी को फोन किया. रेशमा को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आरोपी ने किया कबूल

शुरुआत में, प्रशांत ने परिवार को बताया कि रेशमा पानी हीटर के कारण शॉक से मरी है, लेकिन उसकी बातों में कई विरोधाभास थे और उसके व्यवहार से शक पैदा हुआ. पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद, प्रशांत ने अपना अपराध कबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया, 'मुझे शक था कि रेशमा का किसी और से अफेयर था. झगड़े के दौरान मैंने उसे थप्पड़ मारा और फिर गला दबाकर उसे मार डाला. बाद में, अपराध को छुपाने के लिए मैंने उसकी मौत को इलेक्ट्रिक शॉक का हादसा दिखाने की कोशिश की.'

मामला दर्ज, जांच जारी

हेब्बागोड़ी पुलिस ने प्रशांत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और जांच जारी है. इस मामले ने इलाके में सनसनी मचा दी है और रेशमा के परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है.